घोषणा पत्र नहीं है बल्कि यह हमारा संकल्प है- प्रेम कुमार

718
0
SHARE
Anti-national

संवाददाता.पटना. भाजपा के घोषणा पत्र में 5 सूत्र 1 लक्ष्य 11 संकल्प है जो आत्मनिर्भर बिहार का रोड मैप है। यह महज एक घोषणा पत्र नहीं है बल्कि यह हमारा संकल्प है। इसमें राज्य के तमाम युवाओं, मजदूरों, किसानों, छात्रों, बुद्धिजिवियों, व्यवसायियों, गरीबों, बंचितों, शोषित, पिछड़ों यानि समाज के हर वर्ग के भावनाओं उनकी आकांक्षओं का समावेश है। उक्त बातें सूबे के कृषि मंत्री सह भाजपा के वरिष्ठ नेता डा. प्रेम कुमार ने एक बयान में कहा है।

डा. कुमार ने कहा कि यह आत्मनिर्भर बिहार बनाने का रोड मैप है। इसे हम हर हाल में क्रियान्वित करेंगे। हमने जो इसमें कहा है, उसे अक्षरश लागू किया जायेगा। क्यों कि आपने देखा होगा भाजपा जो कहती है वो करती है। इतिहास गवाह है भाजपा ने जो कहा है उसे पूरा किया है। चाहे इसके लिए हमें कोई भी कष्ट उठाना पड़े, जितना भी संघर्ष करना पड़े, जो भी कदम उठाना पड़े, लेकिन करती जरूर है। इसलिए यह जो हमारा दृष्टिपत्र है जो संकल्प है, उसे पूरा किया जायेगा इसमें शक की कोई गुजांइश नहीं है। पिछले 15 सालों में हमने विखरे हुए बिहार को संवारने का काम किया है। अब बिहार को आत्मनिर्भर बनाने का काम करेंगे।

उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में हमलोग एक ऐसा बिहार बनायेंगे जो हर मामले में आत्मनिर्भर होगा। हर खेत को पानी-हर हाथ को काम मिलेगा। कृषि के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर उद्योगों की स्थापना होगी। लाखों लोगों को रोजगार के स्थायी अवसर उपलब्ध होंगे।

 

 

LEAVE A REPLY