रेल-दुर्घटना रोकने वाले रेलकर्मियों को डीआरएम ने किया पुरस्कृत

847
0
SHARE

संवाददाता. पटना.सुनील कुमार, मंडल रेल प्रबंधक, दानापुर द्वारा  ए. के. आर्य, वरीय मंडल संरक्षा अधिकारी की उपस्थिति में मंडल के अलग-अलग हिस्सों में सितम्बर माह 2020 में संभावित  दुर्घटनाओं को रोकने वाले एवं संरक्षा हेतु उत्कृष्ट कार्य में योगदान देने हेतु कुल ग्यारह 11 रेलकर्मियों को प्रशस्ति पत्र एवं नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया।

जिसमें  विधुत् परिचालन विभाग के  धर्मेन्द्र कुमार, लोको पायलट,पटना एवं  आनन्द राज ‘आनन्द’ सहायक लोको पायलट,पटना तथा ईन्जीनियरिंग विभाग के  अजय कुमार शाह  कीमैन, नवादा,संकेत व दूरसंचार विभाग के  रवि उदय चौधरी, एस.आई.एम.-1,दानापुर,

परिचालन विभाग के  लालबाबू ,स्टेशन मास्टर,रघुनाथपुर, मो.अब्दुल्ला ,स्टेशन मास्टर,करौटा, संजय कुमार,स्टेशन मास्टर,हरनौत, रंजीत सिंह राणा,स्टेशन मास्टर,बंकाघाट,शशीकान्त राय,पोर्टर,चौसा तथा कैरेज व वैगन विभाग के  संतोष कुमार,टेक्नीशियन,पटना एवं  अमरेश कुमार,टेक्नीशियन,पटना  पुरूस्कृत किए गये हैं।

धर्मेन्द्र कुमार , लोको पायलट एवं आनन्द कुमार आनन्द, सहायक लोको पायलट,पटना विगत 29/09/20 को गाड़ी ले जाने के क्रम में जेठियन होम सिग्नल  पास करते समय हेवी जर्क महसुस होने पर,तुरंत इसकी सूचना वाकी टाकी के द्वारा स्टेशन मास्टर एवं कन्ट्रोल को दिये,जहाँ तत्काल 30कि.मी.का काशन  लगाकर,संरक्षित परिचालन किया जा सका।

वहीं अजय कुमार शाह की मैन नवादा  ने अपनी ड्यूटी के दौरान दिनांक 11/9/20 को देखा कि तिलैया-वजीरगंज के बीच कि.मी.102/25-27 पर फ्रेक्चर है, तुरंत इसकी सूचना स्टेशन मास्टर,तिलैया एवं दानापुर कंट्रोल को दी, जिससे संभावित दुर्घटना को बचाया जा सका।

रवि उदय चौधरी, एस.आई.एम.,दानापुर ने अपनी ड्यूटी के दौरान दिनांक-01/9/20 को अपनी ड्यूटी के दौरान देखा कि लाईन न.6 एवं प्लेटफार्म न.5 पर रेल फ्रैक्चर है;तत्काल इसकी सूचना स्टेशन मास्टर, दानापुर तथा दानापुर कंट्रोल को दी,जिससे  संरक्षित किया जा सका।

मौके पर मंडल रेल प्रबंधक  कुमार ने इन रेलकर्मियों की भूरी- भूरी प्रशंसा की और कहा आपलोगों की सजगता,कर्तव्यनिष्ठा काबिले तारीफ है, इसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम होगी।

 

 

LEAVE A REPLY