धारा-370 पर कांग्रेस-राजद अपना रुख स्पष्ट करे- शाहनवाज हुसैन

893
0
SHARE

संवाददाता.पटना. धारा-370 पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कांग्रेस-राजद से तीखे सवाल किए हैं। शाहनवाज हुसैन ने कहा कि धारा-370 को लेकर कांग्रेस एवं राजद अपना रुख साफ करे।

भाजपा मीडिया सेंटर में शाहनवाज हुसैन ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपनी आदत से मजबूर है। उन्होंने आजादी  के बाद धारा-370 जम्मू-कश्मीर में लगाया था जिसको हटाने के लिए डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने बलिदान दिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धारा-370 रुपी कलंक को हटा दिया लेकिन जब फारुख अबदुल्ला, महबूबा मुफ्ती गुपकार कॉन्फ्रेंस करते हैं तो फिर से धारा-370 को लाने की वकालत करते हैं और कांग्रेस भी उस एजेंडे के साथ खड़ी है।

कांग्रेस पर जोरदार हमला करते हुए शाहनवाज हुसैन ने कहा कि पहले तो कांग्रेस ने बहाना बनाया कि वो इस कॉन्फ्रेंस में नहीं है लेकिन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने साफ तौर पर कह दिया धारा-370 हटाना गैर-कानूनी है और उसे स्थापित किया जाना चाहिए।शाहनवाज हुसैन ने कांग्रेस की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कांग्रेस अलगावादियों की भाषा बोल रही है। कांग्रेस और उसके गठबंधन को बिहार की जनता को बताना होगा कि क्या वे फिर से धारा-370 को वापस लाना चाहते हैं ?

शाहनवाज हुसैन ने कहा कि कांग्रेस ने जिस तरह धारा-370 को फिर से लाने की वकालत की है पूरा देश और बिहार कांग्रेस को माफ करने वाला नहीं है। कांग्रेस जिन्ना की तारीफ करने वाले को टिकट दे देती है, क्या कांग्रेस वोट की राजनीति के लिए बँटवारे की राजनीति की तरफ बढ़ना चाहती है ?

जम्मू-कश्मीर पर बोलते हुए शाहनवाज हुसैन ने कहा कि आज जम्मू कश्मीर में शांति है, जम्मू-कश्मीर विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर का विकास हो रहा है,अलगाववादी अलग-थलग पड़ गए हैं, नेहरू जी ने धारा-370 लगाया था लेकिन मोदी जी ने इसे खत्म कर दिया। अब कोई कितनी भी कोशिश कर ले पर धारा-370 फिर से जीवित नहीं हो सकता।

महागठबंधन पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि अब महागठबंधन नहीं बल्कि सूक्ष्म गठबंधन हो गया है क्योंकि बहुत से लोग छोड़कर चले गए हैं। राजद पर हमला करते हुए शाहनवाज हुसैन ने कहा कि तेजस्वी यादव बताएं कि अपने घोषणापत्र के माध्यम से फिर से बिहार को 15 साल पीछे ले जाना चाहते हैं ?

चुनाव में जीत का दावा करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ और नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए वर्ष 2020 में 220 सीटें लेकर आएगी।इस अवसर पर राष्ट्रीय मीडिया सह प्रभारी व प्रवक्ता संजय मयूख, प्रदेश प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल, प्रदेश मीडिया प्रभारी राकेश सिंह, अशोक भट्ट, पंकज सिंह व राजेश झा राजू मौजूद रहे।

 

 

LEAVE A REPLY