संवाददाता.पटना.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिहार में 12 चुनावी सभा को संबोधित करेंगें.यह जानकारी देते हुए बिहार के चुनाव प्रभारी देवेंन्द्र फडणवीस ने बताया कि सभी रैलियों में सोशल डिस्टेंसिंग और प्रशासन के निर्देशों का पालन किया जाएगा.इसके साथ ही रैलियों में आने वाले लोगों की संख्या भी चुनाव आयोग की तरफ से निर्धारित की गई है जिसका पालन किया जाएगा.प्रधानमंत्री को ज्यादा से ज्यादा लोग सुन सकें इसके लिए अलग-अलग जगहों पर एलईडी स्क्रीन लगी जाएगी.
भाजपा कार्यालय में एनडीए के 15 वर्षों के काम काज की रिपोर्ट जारी करने के अवसर पर उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री की 12 रैलियों में 23 अक्तूबर को सासाराम,गया व भागलपुर,28 को दरभंगा,मुजफ्फरपुर व पटना,1 नवम्बर को छपरा,पूर्वी चंपारण व समस्तीपुर और 3 नवम्बर को पश्चिम चंपारण,सहरसा व फारबिसगंज की चुनावी रैली को संबोधित करेंगें.