संवाददाता.पटना.महागठबंधन के अंदर ही अंदर घमासान मचा हुआ है, कहीं अपनों के टिकट कटा, तो कहीं बहार से आए लोगों को टिकट मिला। यह महागठबंधन अब बन चुका है अवसरवादी महागठबंधन, जिस कारण इनके पास कोई चिवारधारा नहीं है। ऐसे अवसरवादियों को जनता पहचान चुकी है। इनका जनाधार पहले ही समाप्त हो चुका है। उक्त बातें कृषि मंत्री सह भाजपा के वरिष्ठ नेता डा. प्रेम कुमार ने आज एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है।
डा. कुमार ने कहा कि एक विचारधारा नहीं होंने के कारण सभी अपने-अपने अवसरवादी को लेकर एक जुट होना महागठबंधन नहीं है, बल्कि अवसरवादियों का यह गठबंधन बना हुआ है, जो चुनाव के बाद बिखर जाएगा।
उन्होंने कहा कि सूबे की जनता इन अवसरवादियों को पहचान चुकी है, इसके पास विकास का कोई मुद्दा नहीं है। सूबे की जनता आज भी सब का साथ, सब का विकास करने वाली एनडीए के साथ है, क्यों कि जनता अब सिर्फ विकास चाहती है। इस लिए इस चुनाव में एनडीए की लहर चल रही है। जनता फिर से पूर्ण बहुमत के साथ एनडीए की सरकार बनाने जा रही है।