राजनीति की ‘पिच’ पर उतरे पत्रकार मोहन कुमार

914
0
SHARE

संवाददाता.अरवल.पत्रकारिता के क्षेत्र में लंबी पारी खेलने के बाद वरिष्ठ पत्रकार मोहन कुमार अब राजनीति की ‘पिच’ पर उतर गए हैं। वह जनता पार्टी के टिकट पर बिहार की अरवल सीट से चुनाव लड़ेंगे। बुधवार को उन्होंने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है।

बिहार सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार मोहन कुमार वर्ष 2012 से 2016 तक बिहार में ‘इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट’ का नेतृत्व कर चुके हैं। वर्तमान में वह ‘इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट’ में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं।

मूल रूप से अरवल के रहने वाले मोहन कुमार को पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करने का करीब 16 साल का अनुभव है। राजनीति में उतरने से पहले वह न्यूज चैनल ‘रफ्तार मीडिया’ में स्टेट हेड (बिहार/झारखंड) के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे। इसके अलावा वह पूर्व में ‘बिहार न्यूज’ चैनल व ‘राजमाया’ मैगजीन में भी अपनी भूमिका निभा चुके हैं।

मुख्य धारा की पत्रकारिता छोड़कर राजनीति के मैदान में उतरने और चुनाव लड़ने के सवाल पर मोहन कुमार कहते हैं, ‘यह क्षेत्र नक्सल प्रभावित क्षेत्र रहा है। अभी तक यहां पर जितने भी प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरते थे, वह बाहरी होते थे और उन्हें स्थानीय समस्याओं के बारे में न तो पूरी जानकारी होती थी और न ही वे यहां की समस्याओं को दूर करने में ज्यादा दिलचस्पी दिखाते थे। चूंकि मैं यहीं का रहने वाला हूं, इसलिए यहां की मूलभूत समस्याओं को बेहतर समझता हूं और यही कारण है कि समतामूलक समाज की स्थापना के लिए मैंने राजनीति में उतरने और चुनाव लड़ने का फैसला किया।‘

इसके साथ ही मोहन कुमार का यह भी कहना था, ‘मैं पहले भी मीडिया और जनहित याचिकाओं के माध्यम से यहां के लोगों की आवाज को उठाता रहा हूं, लेकिन मुझे लगता है कि राजनीति ही ऐसा क्षेत्र है, जहां पर रहकर समतामूलक समाज के निर्माण की दिशा में बेहतर तरीके से काम किया जा सकता है, इसलिए मैं इस दिशा में आगे बढ़ने का फैसला लिया है।’

LEAVE A REPLY