स्लम बस्तियों और स्कूल बच्चों के बीच सुखा राशन और दवा का वितरण

996
0
SHARE

संवाददाता.खगौल. करोना महामारी के बीच आर्थिक रूप से कमजोर भोजन दवा की समस्या से जूझ रहे खगौल स्थित नवरतनपुर स्लम बस्तियों के अलावा  आधुनिक शिशु मध्य विद्यालय ,बड़ी खगौल  के बच्चों एवं स्थानीय गरीबों के  झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले जरूरतमंद लोगों के बीच  दीदी जी फाउंडेशन की तरफ से डॉ नम्रता आनंद ने  सूखा राशन का वितरण किया । जिसमें चूड़ा, गुड़, सत्तू, साबुन, मास्क, सहित हर महिला को एक एक डब्बा जिसमें 180  विटामिन की गोलियां विटामिन ए की है दी गयी है |     डॉ.नम्रता ने बताया कि दीदी जी फाउंडेशन पूरे कोरोना काल में गरीब बेसहारा जरूरतमंदों एवं स्लम एरिया में रहने वाले लोगों के बीच ,साथ ही बाढ़ पीड़ितों को मदद करती आ रही है।

करोना काल में  गरीब लोगों की हालत बहुत खराब हो गई थी। अभी भी रोजगार और संसाधन की कमी के कारण गरीबों की हालत बहुत सोचनीय हो गई है। समाज के कर्मठ बुद्धिजीवी लोगों से आग्रह है कि वह आगे आकर सहयोग के साथ कार्य करने में दीदी जी फाउंडेशन की मदद करें। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सरयू प्रसाद ,राजू गुप्ता, जैनब अंजुम, आधुनिक शिशु मध्य विद्यालय के प्रधान शिक्षक कमलेश कुमार, प्रियंका कुमारी जाहिदा नसर ,अजय कुमार ,डॉ़. सिद्धार्थ वर्मा , नीरज कुमार   एवं समाजसेवी चंदू प्रिंस ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

LEAVE A REPLY