संवाददाता.खगौल.विधान पार्षद एवं दानापुर विधान सभा क्षेत्र के संभावित उम्मीदवार रीतलाल यादव ने खगौल नगर में अपने दौरे के क्रम में कहा कि मेरी प्राथमिकता होगी विकास और भय मुक्त समाज | पत्रकारों के सवालों के जवाब में रीतलाल यादव ने कहा कि कुछ तथाकथित लोग अभी भी मेरे नाम के सामने कुख्यात अपराधी लगा रहे हैं,जो सही नहीं है, न ऐसा कुछ साबित ही हुआ है | कानून के दृष्टिकोण से भी सही नहीं है | मैं विधान पार्षद भी हूँ |
उन्होंने कहा कि मैं तो बेवजह पिछले दस सालों से जेल था | मुझे न्यायलय पर भरोसा था,मुझे न्याय मिलेगा और मिला भी है | दानापुर ,खगौल की जनता की मुझ पर ऐसा कोई आरोप भी नहीं है ,जेल से निकलने के बाद यहाँ के सभी वर्गों से आपार स्नेह और प्यार मिल रहा है | उसी जनता के आशिर्बाद से आज मैं चुनावी मैदान में उतरा हूँ | पर यह बातें हमारे विरोधी लोगों को पच नहीं रहा है,अभी छल प्रपंच कर मुझे फंसाने में लगे हुए हैं | मुझे भरोसा से जिस पार्टी के लिए हमने कार्य किया ,वह भी हमारे बारे में सोंचे | जनता के भोरोसे और उनके मतों से, मैं पूरी उम्मीदों के साथ मैंदान में उतर चूका हूँ,और भारी मतों से जीत हासिल करेंगे |
उन्होंने कहा कि हमने अपना कीमती दस साल जीवन जेल में बीताया हूँ,इस संकट काल में मैं मंथन में डूबा रहा,विधान पार्षद होने के वाबजूद , दानापुर का विकास जो हमने सोंचा था उसे कर नहीं पाया हूँ,उस अधूरे सपनों को हर संभव प्रयास होगा पूरा करूं | जेल में रहते हुए हमने एक लक्ष्य तय किया हूँ ,दानापुर का सम्पूर्ण विकास और भय मुक्त समाज स्थापित करना मेरी प्राथमिकता होगी | चाहे व्यापारी हो या आम जनता भय मुक्त होकर अपना रोजगार और जीवन यापन करेंगे | चाहे दियारा हो या फिर दानापुर ,खगौल का शहरी और ग्रामीण क्षेत्र चाहे जलजमाव,शिक्षा,चिकित्सा,सरकारी सुविधा आदि जो भी ईमानदारी के साथ दूर करेंगे | जरूरतमंद लोगों के लिए मेरा घर का दरवाजा हंमेशा खुला मिलेगा