मुख्यमंत्री ने शिक्षक दिवस के पर डॉ0 राधाकृष्णन के चित्र पर किया माल्यार्पण

933
0
SHARE

संवाददाता.पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षक दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित ‘संवाद’ में महान शिक्षाविद, दार्शनिक एवं देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया।

उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा, मुख्य सचिव दीपक कुमार, पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय, प्रधान सचिव शिक्षा, संजय कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव मनीष कुमार वर्मा, मुख्यमंत्री के सचिव, अनुपम कुमार ने भी माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर प्रधान सचिव, शिक्षा विभाग संजय कुमार ने बताया कि इस वर्ष राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान पुरस्कार से बिहार के दो शिक्षक अखिलेश्वर पाठक, प्रधानाध्यापक, मध्य विद्यालय चैनपुर, भैंसवारा, गड़खा (सारण) तथा संत कुमार सहनी, प्रधान शिक्षक, उत्क्रमित उच्च विद्यालय, खरमौली, वीरपुर (बेगूसराय) को चयनित किया गया है।

राज्य स्तर पर भी 20 शिक्षक-शिक्षिकाओं को राजकीय शिक्षक सम्मान पुरस्कार से सम्मानित करने हेतु चयनित किया गया है। इसके अंतर्गत प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो, अंगवस्त्र एवं 15 हजार रुपये की राशि का चेक दिया जाता है।

इस अवसर पर आयुक्त पटना प्रमंडल, संजय कुमार अग्रवाल, जिलाधिकारी कुमार रवि, परियोजना निदेशक बिहार शिक्षा परियोजना परिषद संजय कुमार सिंह, निदेशक माध्यमिक शिक्षा गिरीवर दयाल सिंह, निदेशक प्राथमिक शिक्षा रंजीत कुमार सिंह सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे

 

LEAVE A REPLY