पीएम मोदी ने 103 करोड़ दिए दान,कांग्रेस गांधी परिवार का बताए-संजय जायसवाल

920
0
SHARE

संवाददाता.पटना.प्रधानमन्त्री मोदी को दानवीरता की मिसाल बताते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने कांग्रेस से गांधी परिवार के दान का हिसाब मांगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमन्त्री मोदी आजाद भारत के उन गिने चुने नेताओं में से एक है, जिन्होंने अपने जीवन का कण-कण देश और देशवासियों को समर्पित कर दिया है. अपनी नीतियों व नेतृत्व से देश को विकास के एक नये आयाम पर पहुँचाने के साथ-साथ उन्होंने दानवीरता की मिसाल भी कायम कर दी है. सार्वजनिक कार्यों के लिए वह अब तक 103 करोड़ रुपये दान कर चुके हैं, जिसमें बालिका शिक्षा से लेकर, गंगा की सफाई और कोरोना से लड़ाई के लिए बने पीएम केयर्स फंड भी शामिल है. दान की गई यह रकम प्रधानमन्त्री मोदी जी की बचत और उन्हें मिले उपहारों की नीलामी से इकट्ठा की गयी थी.

उन्होंने कहा “ प्रधानमन्त्री जी द्वारा दिया गया यह दान देश के सभी राजनीतिज्ञों के लिए प्रेरणा का स्रोत है. यह दिखाता है कि राष्ट्र प्रथम की अवधारणा को मानने वाले भाजपा के कार्यकर्ताओं के लिए सेवा ही सर्वोपरि है.”

कांग्रेस से सवाल करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा “ गौर करें तो जहां प्रधानमन्त्री मोदी एक गरीब पिछड़े परिवार से आते हैं वहीं गांधी परिवार की गिनती दुनिया के सबसे ताकतवर और धनी राजनीतिक परिवारों में होती है. इसलिए प्रधानमन्त्री मोदी जी की दानवीरता के बारे में मिल रही इन जानकारियों के बाद अब कांग्रेस को बताना चाहिए कि दशकों तक सत्तासुख भोगने वाले गांधी परिवार ने अब तक कितने रु और कहां-कहां दान दिए हैं?

 

LEAVE A REPLY