सुधीर मधुकर.पटना.दानापुर रेल मंडल में कर्मचारी कल्याण निधि से जरूरतमंद तकनीकी,व्यवसायिक शिक्षा प्राप्त कर रहे 240 रेलकर्मियों के बच्चों को सहायतार्थ, छात्रवृति के रूप में प्रोत्साहन राशि ,मंडल के डीआरएम सुनील कुमार ने दिया |प्रत्येक छात्रों को 18000 रू.की सहायता दी गयी ।
मंडल कार्यालय के मुख्य द्वार पर सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन के साथ समारोह आयोजित किया गया | इस अवसर पर डीआरएम श्री कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना काल में आर्थिक संकट को ध्यान में रख कर जरूरतमंद रेलकर्मियों के बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए हौसला अफजाई हेतु प्रोत्साहन राशि दी जा रही है।
इस में इंजीनियरिंग,चिकित्सा के लिए 126 एल.एल.बी.,एम.बी.ए.,पी.जी.डी.एम.,बी.एच.एम.सी. के लिए 53 छात्रों तथा 2400 ग्रेड पे में कार्यरत रेलकर्मीयों के 17 छात्राएँ तथा 44 छात्रों को भी दिया गया है। प्रोत्साहन राशि प्राप्त करनेवाले वालों में नीशु कुमारी बी.टेक.,अमिटी,पटना, मो.अबुल अरशन, एम.बी.ए, हैदराबाद., निधि कुमारी,एम.बी.ए.पटना, फिज़ा तनवीर,बी.डी.एस.,जे.एम.आई.,दिल्ली, आयुष,बी.टेक., राहुल रंजन,बी.टेक.,मो.रागीब हुसैन,एम.टेक.,आई.आई.टी.दिल्ली, अभिषेक कुमार तिवारी,बी.टेक.,बंग्लोर, रजनीश कुमार,बी.टेक.,जमशेदपुर, खुशबु कुमारी,एन.आई.टी.,सिक्किम,मो.अदीब साकरी,बी.टेक.,बंग्लोर, आर्यन राज,बी.टेक.,बंग्लोर, विवासवन,बी.टेक.,पटना इत्यादि शामिल है ।
इस अवसर पर अरविन्द कुमार रजक,अपर मंडल रेल प्रबंधक(परिचालन) एवं रवीश कुमार,अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) सहित सभी शाखा अधिकारी एवं इसीआरकेयू के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन सुरजीत सिंह,वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी,दानापुर तथा धन्यवाद ज्ञापन राजीव रंजन,सहायक कार्मिक अधिकारी ने किया।