संवाददाता.पटना. भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की प्रथम दो दिवसीय बैठक 22 एवं 23 अगस्त को वर्चुअल से होगी। भाजपा कार्यालय में प्रदेश पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। 20 मार्च 2020 को भाजपा प्रदेश पदाधिकारी के नई टीम का घोषणा हुई थी किंतु 22 मार्च से कोरोना महामारी के कारण देश में लाकडाउन किया गया जिसके चलते कार्यसमिति बैठक में विलम्ब हुआ है।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डा0 संजय जायसवाल ने कहा कि हमें खुशी है कि प्रथम कार्यसमिति की बैठक वर्चुअल के माध्यम से होगी। इस बैठक में भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी, सांसद, विधायक, विधान पार्षद, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, पूर्व विधान पार्षद, विधानसभा प्रभारी, मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक जुडेंगे।
डा0 जायसवाल ने कहा कि कल दिनांक 22 अगस्त को अप0 02 बजे से प्रदेश कार्यसमिति की बैठक प्रारम्भ होगी। बैठक के उद्घाटन सत्र को महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस सम्बोधित करेंगे। कल ही भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी0 एल0 संतोष वर्चुअल के माध्यम से कार्यसमिति बैठक को सम्बोधित करेंगे। बिहार भाजपा के प्रभारी व भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री भूपेन्द्र यादव एवं बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेतागण सम्बोधित करेंगे।
प्रदेश कार्यसमिति बैठक के द्वितीय सत्र का समापन भाषण 23 अगस्त 2020 को प्रातः 11 बजे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे0 पी0 नड्डा करेंगे। यह कार्यसमिति बैठक चुनाव के पूर्व महत्वपूर्ण बैठक होगी। भारतीय जनता पार्टी चुनाव आयोग के द्वारा चुनाव से सम्बंधित जो निर्देश दिये जायेंगे उसके अनुरूप् कार्य करेगी।
संवाददाता सम्मेलन में मुख्य रूप से भाजपा के प्रदेश मुख्यालय प्रभारी सुरेश रूंगटा, प्रदेश महामंत्री देवेश कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन, राजेश वर्मा, प्रदेश मीडिया प्रभारी राकेश कुमार सिंह, राजेश झा राजु, पूर्व प्रदेश मीडिया प्रभारी राजीव रंजन, कार्यालय मंत्री सत्यपाल नरोत्तम उपस्थित थे।