विधानसभा चुनाव को रोकने के लिए हाई कोर्ट जायेंगे-पप्पू यादव

907
0
SHARE

संवाददाता.पटना.बिहार चुनाव को रोकने के लिए जन अधिकार पार्टी,  सभी संवैधानिक विकल्पों को तलाशेगी. नीतीश कुमार, चुनाव को लेकर  बहुत ही जल्दबाजी में हैं वो दवाब डाल कर लोकतंत्र को समाप्त करने की कोशिश कर रहे हैं . जिला परिषद्  की 12 खाली सीटों और और मुखिया का चुनाव  अगस्त में करवाने का फैसला एक आत्मघाती निर्णय है.निर्वाचन आयोग जिला परिषद चुनाव को तत्काल स्थगित करना चाहिए. उक्त बातें जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू  यादव ने पटना में आयोजित प्रेस वार्ता में कही.

पप्पू यादव ने राष्ट्रीय चुनाव आयोग से मांग करते हुए कहा कि आयोग,  बिहार विधान सभा चुनाव के विषय में हस्तक्षेप करें, अन्यथा मैं इस मामलों को लेकर हाई कोर्ट जाऊंगा . जिला परिषद्  और मुखिया का चुनाव , सिर्फ बहाना है , आगामी बिहार विधान सभा के चुनाव को जबरदस्ती करवाने के लिए. यह सरकार तानाशाही की  सारी सीमाएं तोड़ चुकी है.  जब मात्र 30-40 प्रतिशत लोग वोट करेंगे और 60 फीसदी लोग वोट से वंचित रह जायेंगे इससे लोकतंत्र खतरे में पड़ जाएगा.

पप्पू यादव ने कहा कि एनडीए के सहयोगी राम विलास पासवान और चिराग पासवान  ने भी कोरोना के कारण आगामी विधानसभा चुनाव स्थगित कर बिहार में  राष्ट्रपति शासन की वकालत की हैं. मैं राम विलास पासवान के निर्णय से सहमत हूँ . जन अधिकार पार्टी,  हर परिस्थिति  में कोरोना और बाढ़ के इस दौर में चुनाव करवाने के खिलाफ है . जन अधिकार पार्टी इस सन्दर्भ में इसी माह 10 लाख पोस्टकार्ड निर्वाचन  आयोग को भेजेंगी ताकि  चुनाव अभी नहीं करवाएं जाएँ.

पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में अब तक  23 चिकित्सकों की मौत कोरोना से हो गई है . डॉक्टर एसोसियेशन ने ऐसे हालात में  साफ़ तौर पर काम करने से मना कर दिया है . यहाँ नेता,  डॉक्टर से अच्छा पीपीई किट पहन कर जाते हैं और डॉक्टर और नर्सों को गुणवत्तापूर्ण किट उपलब्ध नहीं होती . बाढ़ में जन अधिकार पार्टी के द्वारा  120 जगह खाने की व्यवस्था, 80 स्थानों पर शौचालय की व्यवस्था और लगभग 350 चापाकल और 40 जेनरेटर की गई है. गोपालगंज में एक और पूल के टूटने के बारे में बोलते हुए बिहार में बांध और पूल रोज़ टूट रहे हैं. इसके निर्माण में लगी कम्पनी सिंगला और वशिष्ठा के खिलाफ सरकार जाँच और कारवाई करे.

आज जन अधिकार पार्टी में अपनी आस्था व्यक्त करते हुए एल एस कॉलेज, मुजफ्फरपुर की शशि कुमारी सिंह, कहलगांव से नीरज कुमार, मो शफी, धनञ्जय कुमार, पटना पश्चिम से सोनू, धर्मनाथ राय , रणजीत कुमार, औरंगाबाद से अजीत कुमार यादव, रणजीत कुमार, साहबगंज से सुरेश साहनी और दिनेश यादव ने पार्टी की सदस्यता ली. प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व विधायक रामचंद्र बाबु, राष्ट्रीय सचिव राजेश रंजन पप्पू, प्रदेश उपाध्यक्ष अवधेश लालू, राजू दानवीर और बिमल महतो उपस्थित थे.

LEAVE A REPLY