बिहार के 10 जिलों के कुल 74 प्रखंडों की 529 पंचायतें बाढ से प्रभावित

850
0
SHARE

संवाददाता.पटना.आपदा प्रबंधन विभाग के अपर सचिव रामचंद्र डू ने बताया कि बिहार की विभिन्न नदियों के बढ़े जलस्तर को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग पूरी तरह से सतर्क है। नदियों के बढ़े जलस्तर से बिहार के 10 जिलों के कुल 74 प्रखंडों की 529 पंचायतें प्रभावित हुयी हैं, जहाँ आवश्यकतानुसार राहत शिविर चलाए जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि सुपौल में 03, पूर्वी चम्पारण में 08, गोपालगंज में 09 और खगड़िया में 01 राहत शिविर चलाए जा रहे हैं। इस प्रकार वर्तमान में कुल 21 राहत शिविर चलाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि गोपालगंज में 15, सुपौल में 03, पूर्वी चंपारण में 29, दरभंगा में 186, सीतामढ़ी में 07, मुजफ्फरपुर में 20, शिवहर में 04, पश्चिमी चम्पारण में 04 एवं खगड़िया में 03 कम्युनिटी किचेन चलाए जा रहे हैं। इस प्रकार कुल 271 कम्युनिटी किचेन चलाए जा रहे हैं, जिनमें प्रतिदिन 1,15,325 लोग भोजन कर रहे हैं। प्रभावित इलाकों में आवश्यकतानुसार एन0डी0आर0एफ0 और एस0डी0आर0एफ0 की टीमें प्रतिनियुक्त की गयी हैं। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान को देखते हुए सभी जिलों को अलर्ट करा दिया गया है। भारतीय वायुसेना के 03 हेलीकाॅप्टर से खाद्य सामग्री को एयर ड्राॅपिंग करने की योजना 25 जुलाई 2020 एवं 26 जुलाई 2020 के लिये निर्धारित है। 02 हेलीकाॅप्टर दरभंगा से संचालित होगी, जो दरभंगा एवं मोतिहारी के लिये कर्णांकित हैं तथा 01 हेलीकाॅप्टर को पटना से संचालित किया जायेगा, जो गोपागलगंज जिले के लिये कर्णांकित हैं। उन्होंने बताया कि आपदा प्रबंधन विभाग सम्पूर्ण स्थिति पर लगातार निगरानी रख रहा है।

LEAVE A REPLY