संवाददाता.खगौल. कोरोना संक्रमण का पॉजिटिव दानापुर रेलमंडल में कार्यरत सीनियर सेक्शन इंजीनियर व एसएससी एवं रेलवे कर्मचारी यूनियन ,पटना शाखा के अध्यक्ष धनराज राम की मौत पटना स्थित पीएमसीएच अस्पताल में ईलाज के दौरान आज सुबह शनिवार को हो गयी | स्व.धनराज राम दानापुर रेल मंडल के पटना स्टेशन में पद स्थापित थे |
रेलकर्मचारियों में दहशत और शोक व्याप्त है | मिली जानकारी के मुताविक धनराज कोरोना संक्रमण के लक्षण पाए जाने के बाद इसे पटना स्थित रेलवे सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल में भर्ती किया गया,वहाँ से फिर उसे दानापुर रेलवे अस्पताल में भर्ती हुआ था | दानापुर में भर्ती के बाद उसका कोरोना जांच का सैम्पल ले कर जांच के लिए भेजा गया | इसी बीच उसे पटना एम्स भेजा गया ,लेकिन वहाँ से भी उसे पटना पीएमसीएच में ईलाज के लिए भेज दिया गया | जहाँ ईलाज के दौरान मौत हो गयी |
धनराज के परिजनों में बहनोई कैलाश दास,भगिना सुशील कुमार,सहयोगी शिवनाथ पासवान आदि का कहना है की सही समय पर ईलाज और सुविधा के आभाव में धनराज की मौत जांच रिपोर्ट आने से पहले हो गयी | आज शनिवार को जानकारी रेलवे से मिली की जांच में धनराज का रिपोर्ट पॉजिटिव है | जब कि पीएमसीएच में लिया गया सैम्पल का रिपोट के बारे में अभी तक जानकारी नहीं मिली है | स्व.धनराज वैशाली जिला अंतर्गत महुआ प्रखंड के ग्राम सूरत विद्या,निवासी था | इनकी पत्नी कुमारी पूनम हॉउस वाईफ है | एक बेटा 15 साल का और एक बेटी 10 साल की है | मौत खबर मिलने के बाद दानापुर मंडल के डीआरएम सुनील कुमार और पूर्व मध्य रेलवे कर्मचारी यूनियन के केंद्र नेता एस.एन.पी श्रीवास्तव ,संजय कुमार मंडल और पूर्व मध्य रेल मजदूर कांग्रेस के मोहम्मद जफर अहसन आदि ने शोक व्यक्त करते हुए श्रधांजलि अर्पित किया है |