संवाददाता.खगौल. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का “बेटी बचाओ बेटी पढाओ”के लक्ष्य को आगे बढाते हुए , नारी शक्ति के सम्मान में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए पूर्व मध्य रेल महिला कल्याण संगठन,दानापुर की अध्यक्षा सुप्रिया ने कर्मचारी कल्याण निधि से 208 साईकिलों का वितरण, दानापुर रेल मंडल कार्यालय परिसर में मंडल में कार्यरत रेलकर्मियों के बेटियों के बीच की,ताकि उसे स्कूल-कॉलेज उया कोचीन संस्थान आने-जाने में परेशानी नहीं हो |
संगठन की अध्यक्ष सुप्रिया ने कहा कि इस में रेल प्रशासन की ओर से किये जा रहे कार्यों की जितनी भी प्रंशसा की जाय कम है | उहोंने कहा कि महिला कल्याण संगठन की ओर से भी समय समय पर इस तरह के कार्य किये जाते हैं | मंडल कार्यालय के महिला कॉमन रूम में सैनेटरी पैड मशीन भी लगाई गयी है,ताकि हमारे मंडल में कार्यरत महिला रेल कर्मीयों को कोई असूविधा न हो एवं उनलोगों की स्वच्छता तथा स्वास्थय बरकरार रहे।श्रीमती सुप्रिया ने कहा कि संकट की घड़ी में अपने कर्मचारियों के सहायतार्थ, हर संभव सहयोग करने के लिए महिला कल्याण संगठन चौबीसो घंटे उपलब्ध है।
इस से पहले इस कार्यक्रम का उद्घाटन विशिष्ट अतिथि के रूप में दानापुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक सुनील कुमार एवं संगठन की अध्यक्षा सुप्रिया ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवल्लित कर किया | इस अवसर पर अरविन्द कुमार रजक,अपर मंडल रेल प्रबंधक(परिचालन), रवीश कुमार,अपर मंडल परिचालन प्रबंधक(इन्फ्रा), एवं ई.सी.आर.के.यू.के महासचिव एस.एन.पी.श्रीवास्तव तथा महिला कल्याण संगठण की रूची आचार्या, अनुभा मौर्या सहित सभी शाखा अधिकारी आदि उपस्थित थे । मंडल के वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी सुरजीत सिंह, ने धन्यवाद ज्ञापन किया |
`