मजदूरों का पलायन रोके सरकार,प्रतिमाह 5 हजार रू.दे मुआवजा-मु‍केश सहनी

810
0
SHARE

संवाददाता.पटना.विकासशील इंसान पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने कहा कि पूरे देश में भयंकर वैश्विक महामारी का काल चल रहा है। इस महामारी काल में सबसे ज्यादा तकलीफ हमारे मजदूर भाइयों को हो रही है। एक तो पहले से ही इस महामारी काल के दौरान महानगरों से हमारे मजदूर भाई बहन पैदल ही अपने राज्य पहुंचे, वहीं दूसरी ओर राज्य में पहुंचने के बाद राज्य सरकार इन मजदूरों को रोजगार देने में पूरी तरह से असफल हो रही है। इसका नतीजा हमारे गरीब भाई बहनों को भुगतना पड़ रहा है। कोरोना के इस भयंकर महामारी काल के बीच ही रोजगार ना होने के कारण राज्य से पलायन कर एक बार फिर से जान की बाजी लगाकर महानगरों की तरफ जाना पड़ रहा है।

एक बयान में सहनी ने मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार पर इस दौरान मजदूरों को होने वाली समस्या को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया। कहा कि वे मजदूरों की चिंता छोड़ लगातार वर्चुअल सम्मेलन कर रहे हैं। चुनावी चाल चलते हुए बड़ी बड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास कर रहे हैं, लेकिन हमारे राज्य के अधिकतर गरीब मजदूर भाई-बहनों की समस्याओं की सुध भी नहीं ले रहे है। नीतीश कुमार बस बड़ी-बड़ी बातें करते हैं कि राज्य में मजदूरों को रोजगार मुहैया करवाई जाएगी, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। इस कठिन परिस्थिति में राज्य सरकार से अपील करते हैं कि इन गरीब मजदूरों के रोजगार की व्यवस्था राज्य में ही करवाया जाए ताकि हमारे राज्य के भाई बहनों को इस भयंकर महामारी के दौरान किसी अन्य राज्य में जाकर रोजी रोटी के लिए भटकना न पड़े l सरकार मजदूरों को 5000 रूपये प्रतिमाह मुआवजा दें।

 

 

 

LEAVE A REPLY