विश्व पर्यावरण दिवस पर “उन्नयन“द्वारा पौधारोपण

1236
0
SHARE

संवाददाता.मुजफ्फरपुर.दुनिया में व्याप्त सभी तरह की आपदाओं की मूल वजह प्राकृतिक असंतुलन है । पौधों की अंधाधुंध कटाई  तथा अतिशय  जनसंख्या वृद्धि के वजह से यह यह असंतुलन आया है ।  पौधारोपण कर ही इस असंतुलन को दूर किया जा सकता है एवं  इन आपदाओं के दुष्प्रभावों को कम किया जा सकता है। विश्व पर्यावरण दिवस पर विद्युत सबस्टेशन ढोली में  “उन्नयन” के सौजन्य से आयोजित पौधारोपण एवं पौधा वितरण कार्यक्रम के अवसर पर संयोजक ब्रजेश कुमार ने उक्त बातें कही ।

उन्होंने कहा कि वातावरण के दूषित होने एवं ऑक्सीजन की कमी होने से हानिकारक वायरस शक्तिशाली हो रहे है और मनुष्य के शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती जा रही है, इसलिए हर व्यक्ति को अपने जीवन काल में कम से कम 10 पौधे जरूर लगाने चाहिए । इससे शुद्ध हवा तो मिलेगी ही फल में मिलेंगे, जिससे कुपोषण दूर होगा।

कार्यक्रम में अनार, अमरूद शरीफा ,कदम्ब, जामुन ,आँवला, कटहल आदि के 48 पौधे विद्युत सब स्टेशन प्रांगण में रोपे गए एवं ग्रामीणों के बीच एक 61 फलदार पौधे वितरित भी किए गए। लोगों ने उन्नयन के इस काम को काफी सराहा एवं संकल्प लिया कि वे अब अपने जीवन काल में अधिक से अधिक पौधे लगाएंगे एवं उनकी देखभाल भी करेंगे।

कार्यक्रम में  उन्नयन के सदस्य देवेंद्र कुमार,विद्युत सब स्टेशन के जेई निशा कुमारी, कर्मचारी सत्येंद्र कुमार, ललित कुमार, आशीष पोद्दार, सुशील कुशवाहा एवं  समेत अनेक ग्रामीण उपस्थित थे।

 

 

LEAVE A REPLY