चलती ट्रेन में महिला को हुई प्रसव पीड़ा,स्वस्थ्य बच्ची का हुआ जन्म

937
0
SHARE

संवाददाता.पटना. कोरोना संक्रमण जैसी वैश्विक महामारी खौफ के बीच पूर्व मध्य रेल के दानापुर मंडल अंतर्गत किऊल-गया रेल खंड के बीच सरपट दौड़ती श्रमिक स्पेशल ट्रेन में एक आशा की किरण के साथ एक नई जिन्दगी के रूप में बच्ची के आगमन की आहट मिली | इसकी सूचना दानापुर रेल मंडल के सीनियर वाणिज्य प्रबंधक आधार राज को मिली |

उहोंने सक्रियता दिखाते हुये तत्काल इस के लिए शेखपुरा जिला प्रशासन से संपर्क किया। शेखपुरा के जिलाधिकारी ने भी इस पर स्वयं संज्ञान लेते हुए ,एंबुलेंस की व्यवस्था कर प्रसव से पीड़ित आशा कुमारी नाम की महिला यात्री को तुरंत सदर हॉस्पिटल पहुंचाया गया। महिला ने हॉस्पिटल पहुंच कर एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया।

दानापुर रेल मंडल के वरीय वाणिज्य प्रबंधक आधार राज ने इस मामले की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि श्रमिक स्पेशल- 04610 के एस-7 कोच में महिला अपने पति के साथ सफर कर रही थी | इसी दौरान आशा कुमारी को प्रसव पीड़ा शुरु हो गया। उस समय शाम करीब साढ़े सात बजे यह ट्रेन क्यूल-गया रेलखंड के सिरारी रेलवे स्टेशन पर पहुंची थी | इसी बीच उक्त महिला के वारे में रेलवे को सूचना मिली |  सूचना मिलने के तुरंत बाद स्थानीय शेखपुरा जिला प्रशासन से संपर्क किया गया । इस के बाद प्रसव पीड़ा से पीड़ित महिला आशा कुमारी को हॉस्पिटल पहुंचाया गया | जहाँ उस महिला ने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दी।

इस पूरे मामले में दानापुर रेल मंडल के वरीय वाणिज्य प्रबंधक आधार राज और शेखपुरा डीएम का महत्वपूर्ण योगदान की जितनी भी प्रशंसा कि जाय कम है,यह कहना है ,बच्ची की माँ आशा कुमारी और साथ में सफर कर रहे बच्ची के पिता का |

 

 

LEAVE A REPLY