विपक्ष की बैठक में मजदूरों के नाम पर बिछेगी सियासी बिसात-राजीव

1041
0
SHARE

संवाददाता.पटना.जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने गुरुवार को कहा कि 22 मई को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की नेतृत्व में जो विपक्षी दलों की बैठक होने वाली है, उस बैठक मजदूरों  की  चर्चा की  आड़ में केवल जहां भी चुनाव होने वाले हैं, उन चुनावों में किस पार्टी की क्या स्थिति होगी,कहाँ किस पार्टी को क्या मिलना है, इस पर चर्चा होगी. मजदूरों के नाम पर जो सियासत की बिसात बिछाई जायेगी उसमें मजदूर एक तरफ होंगे, वहां फैसले राज्यों में पार्टियों को क्या मिलेंगे इसपर लिए जाएंगे.

श्री प्रसाद ने कहा कि मुझे लगता है कि ये एक बड़ा छलावा है. कांग्रेस और तमाम विपक्षी दल ऐसे ही छल के लिए जाने जाते हैं. विश्वनीयता के सवाल पर वे बताएं कि पूरे देश में कहीं पर भी अबतक उन्होंने मजदूरों के लिए क्या किया है?जहाँ कांग्रेस के शासन की सरकार है या जहां नहीं है. जहाँ स्थानीय पार्टी की सरकारें है उन तमाम स्थानों पर विपक्षी दलों का रवैया नकारात्मक रहा है और सिर्फ शोरगुल हंगामा के सिवा उन्होंने कुछ भी नहीं किया है.

 

 

 

 

 

 

LEAVE A REPLY