संवाददाता.पटना.बिहार कंप्यूटर शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन की ऑनलाइन हुई बैठक में राज्य के विभिन्न जिला से जिला अध्यक्ष, जिला सचिव, जिला कोषाध्यक्ष के साथ ही राज्य के प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महासचिव, प्रदेश कोषाध्यक्ष, प्रदेश उपाध्यक्ष भी उपस्थित रहे। 930 दिन कंप्यूटर शिक्षा तथा शिक्षकों के लिए आंदोलनरत संघ के प्रदेश अध्यक्ष अविंद्र प्रसाद ने कहा कि हम सभी कंप्यूटर शिक्षक बिहार के माध्यमिक उच्च माध्यमिक विद्यालयों में निशुल्क ऑनलाइन वर्ग संचालन की जिम्मेदारी निभाने को तैयार हैं।
प्रदेश महासचिव विनोद कुमार सिन्हा ने कहा कि अब जबकि एसटीसी 2019 का रिजल्ट न्यायालय द्वारा रोक दिया गया है, ऐसी स्थिति में बिहार सरकार को यह चाहिए कि जल्द से जल्द कंप्यूटर शिक्षकों को बिहार के माध्यमिक उच्च माध्यमिक विद्यालयों में पुनर्बहाल करे। उन्होंने कहा कि सरकार को एसटीइटी 2019 में कंप्यूटर शिक्षकों को अनुभव का लाभ देते हुए प्रति वर्ष 5 अंक अर्थात अधिकतम 25 अंक देना चाहिए। साथ ही जिन पुराने कंप्यूटर शिक्षकों ने एसटीइटी 2019 की परीक्षा नहीं दी है उन्हें पुनर्बहाल कर उच्च स्तरीय समिति में शामिल करने की मांग की गई।
इस अवसर पर वरिष्ठ सदस्य पुनीत पल्लव, सूरज कुमार, दिव्य प्रकाश सिंह, सूर्यप्रकाश तरुण, पूर्णिमा कुमारी, प्रियंका शुक्ला त्रिपाठी, दीपक कुमार,रामप्रवेश कुमार, रूपेश कुमार सिंह सहित कई कंप्यूटर शिक्षक ऑनलाइन उपस्थित रहे।