संवाददाता.खगौल.कोरोना संक्रमण के रोकथाम और वचाव के साथ इस के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए ,यूथ होस्टल्स एशोसिएशन ऑफ इंडिया ,बिहार स्टेट ब्रांच और ट्रैक क्लब के संयुक्त तत्वावधान में स्वास्थ्य सामग्री का वितरण और जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है | इसी अभियान के तहत खगौल के पेठिया बाजार में सब्जी और अन्य फुटपाथी दुकानदारों के बीच मास्क और साबुन का वितरण किया गया |
इस का वितरण संस्था के सदस्य रितेश कुमार उर्फ़ बिट्टू,भरत पोद्दार ,सतीश गुप्ता,चंदू प्रिंस,मो.याहिया आदि ने किया है | इसकी जानकारी ट्रैक क्लब के मीडिया प्रभारी चन्द्रशेखर ने देते हुए बताया है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा | रविवार 10 मई 2020 को सुबह खगौल के दल्लूचक और गाड़ीखाना सब्जी बाजार में सुबह 8 बजे तथा उसी दिन रविवार को ही संध्या 04 बजे जयराम बाजार सब्जी बाजार में सब्जी और फुटपाथी दुकानदारों के बीच स्वास्थ सामग्री का वितरण किया जायेगा |
क्लब के अध्यक्ष सुधीर मधुकर एवं महासचिव संजीव कुमार जवाहर का कहना है कोरोना संक्रमण को प्रभावित करने वाले खास कर फुटपाथी सब्जी-फल विक्रेता हो सकते हैं | अगर इसपर ध्यान नहीं दिया गया तो इन लोगों से सब्जी-फल आदि फुटपाथी दुकानदारों से खरीदने वाले सम्पन्न और पढ़े लिखे लोग भी संक्रमण से प्रभावित हो सकते हैं | अब तो लोगों को साफ-सफाई के साथ मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग में रहना जीवन का अंग बन गया है ,जब तक की इस बीमारी का कोई वैक्सीन न बन जाए | इस लिए, ‘जाओ और जीने दो’ ,के मैसेज को ध्यान में रख कर , सब्जी-फल और अन्य फुटपाथी दुकानदारों के बीच खास कर मास्क और साबुन बाँटना उस के लिए ही नहीं हमसबों के स्वास्थ्य के लिए भी जरुरी और उपयोगी साबित होगा | इस लिए नगर के सभी सब्जी और अन्य फुटपाथी दुकानदारों के बीच साबुन,मास्क आदि का वितरण अधिक से अधिक किया जा रहा है | साथ ही साथ ऐसे लोगों के बीच कोरोना संक्रमण के फैलाव और वचाव को लेकर जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है |