संवाददाता.पटना. राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह ने पार्टी द्वारा मूल संगठन के साथ हीं पार्टी के प्रकोष्ठों को भी चुस्त दुरुस्त करने की कवायद की जा रही है। इस लाकडाउन की स्थिति का भरपूर उपयोग करते हुए वे बूथ स्तर तक पार्टी नेटवर्किंग को व्यापक और मजबूत बनाने के अभियान में लगे हुए हैं । इसी क्रम में बुधवार को उनके द्वारा महिला राजद की प्रदेश कमिटी को अनुमोदित किया गया है । नयी कमिटी में राज्य के सभी क्षेत्रों और वर्गों को समुचित प्रतिनिधित्व दिया गया है । डा॰ उर्मिला ठाकुर को पहले हीं महिला राजद का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत कर दिया गया था ।
पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन के अनुसार प्रदेश अध्यक्ष द्वारा अनुमोदित सूची के अनुसार डा0 उर्मिला ठाकुर प्रदेश अध्यक्ष , प्रो0 सेवा यादव ,श्रीमती मुमताज जहां ,श्रीमती भारती यादव ,प्रो0 गीता यादव ,श्रीमती अनीता भारती ,प्रो0 कुमारी राजमणी ,श्रीमती पूनम झा ,श्रीमती सीमा गुप्ता एवं श्रीमती मंजू सिंह को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है ।
श्रीमती कंचन सिंह एवं श्रीमती बबीता यादव को महिला राजद का प्रदेश प्रवक्ता बनाया गया है । महिला राजद के प्रदेश महासचिव के रूप में श्रीमती नमिता नीरज सिंह ,डा0 मीना यादव ,श्रीमती प्रतिमा सिंह , श्रीमती तारा देवी , श्रीमती बुसरा शाहीन ,श्रीमती किरण देवी ,डा0 जिप्सा आनंद ,श्रीमती मुन्नी देवी रजक , श्रीमती रंजना रानी , श्रीमती रेखा चैधरी , श्रीमती सरोज देवी , श्रीमती अनीता राय , श्रीमती कुमारी गीता मंडल , श्रीमती मधु यादव ,श्रीमती सुनीला देवी ,श्रीमती उमा देवी , श्रीमती पूजा कुमारी ,श्रीमती चन्द्रावती देवी , श्रीमती प्रतिमा यादव , श्रीमती गायत्री देवी ,श्रीमती कामिनी देवी , श्रीमती गीता पासवान , श्रीमती कुमारी सावित्री कुशवाहा , श्रीमती अनीता चौधरी एवंश्रीमती पूजा कुमारी को मनोनीत किया गया है ।
श्रीमती मंजू देवी , सुश्री अंकिता यादव , श्रीमती पुष्पलता मुर्मू , श्रीमती पिंकी सिंह , श्रीमती रोमा यादव , डा0 चन्द्रावती देवी ,श्रीमती सपना गुप्ता , सुश्री अर्चना कुमार , श्रीमती सुलताना बेगम,श्रीमती ललिता देवी, श्रीमती विमा वर्णवाल , श्रीमती ममता देवी ,श्रीमती पुष्पलता उपाध्याय , श्रीमती रंजन कुमारी यादव , श्रीमती पूनम यादव को महिला राजद का प्रदेश सचिव बनाया गया है ।