नेपाल में क्वारेंटिन किए गए नौ पाकिस्तानी

882
0
SHARE

संवाददाता.सीतामढी.नेपाल के रौतहट में  पुलिस ने 9 पाकिस्तानी नागरिकों को कब्जे में लिया जो कि नेपाल में धर्म प्रचार के लिए वहां पहुंचे थे .उन्हें कब्जे में लेकर जिले के करुनिया गांव स्थित करुनीया मस्जिद में क्वारेंटिन किया है. पकड़े गए सभी पाकिस्तानी नागरिक नेपाल  में धर्म प्रचार के लिए वहां पहुंचे थे.
क्‍वारेंटाइन किए गए पाकिस्‍तानी नागरिकों की पहचान मोहम्मद यूसुफ खान, मो. जैनुल्लाह, समसुल्लाह, मोहम्मद फवाद, रईश खान, गुरफंदीन, असगर खान, गुलाम रसूल और हलीमुल्लाह के रूप में की गई है.जिलाधिकारी ने बताया कि कब्जे में लिए गए सभी पाकिस्तानी मौलाना जिले में इस्लाम धार्मिक प्रचार के लिये आए थे. ये सभी लॉकडान की घोषणा से पहले रौतहट आ गए थे.

जानकारी मिली थी कि जिले के यमुना माई गांव पालिका वार्ड नवंबर एक स्थित मुखतम मस्जिद ईदगाह में 3 दिनों तक ठहरने के बाद सभी पाकिस्तानी मौलाना करुनिया स्थित मस्जिद में चले गए थे. कोरोना महामारी के खतरे को देखते हुए पकड़े गए सभी पाकिस्तानी मौलाना की थर्मल स्क्रीनिंग कराने के बाद करुनिया मस्जिद में क्‍वारेंटाइन किया गया है.

 

LEAVE A REPLY