संवाददाता.पटना.समय इंडिया( नई दिल्ली) की ओर से यहां गांधी मैदान में आयोजित 12 दिवसीय राष्ट्रीय पुस्तक मेला में रविवार का दिन बेहद शानदार रहा। पुस्तक प्रेमियों ने न सिर्फ अपनी पसंदीदा पुस्तकें खरीदीं, बल्कि मेला परिसर में स्थित नामचीन कथाकारों से उनकी लघुकथा और कवियों की सुंदर रचनाओं का भी आनंद लिया। शाम को बच्चों ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में अपना जलवा बिखेरा। अवकाश होने की वजह से सुबह से ही पुस्तक प्रेमियों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई।
‘मूल मंत्र विचार’ का लोकार्पण
समय इंडिया के प्रबंध न्यासी चंद्र भूषण ने बताया कि दोपहर में मेला परिसर में स्थित जयप्रकाश भारती सभागार में बर्मिंघम, यूनाइटेड किंगडम से भारत आए सरदार जसमेर सिंह होठी की पुस्तक ‘मूल मंत्र विचार’ का लोकार्पण हुआ। गुरु ग्रंथ साहिब के मूल मंत्रों पर पंजाबी में प्रकाशित श्री होठी की यह पुस्तक बहुत चर्चित रही है। अब इसका हिंदी संस्करण बाजार में आ गया है। दोनों पुस्तकों का प्रकाशन डायमंड पाकेट बुक्स ने किया है। पुस्तक लोकार्पण से पहले मंच पर शबद कीर्तन के गायन के दौरान लोग भक्ति रस में डूबते-उतराते रहे। श्री होठी के अनुसार उन्होंने यह पुस्तक गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर उनके मूल मंत्र का प्रचार-प्रसार करने के लिए लिखी है। श्री होठी करीब 37 वर्ष बाद भारत लौटे हैं। वे मूलतः भारतीय हैं और पंजाब प्रांत के जालंधर के रहने वाले हैं। उन्होंने अब तक 7 किताबें लिखी हैं। इनमें 5 पंजाबी में और 2 हिंदी में है।
लघु कथा पाठ का आयोजन
मेला के मीडिया प्रभारी अशोक प्रियदर्शी के अनुसार दोपहर बाद साहित्य और समाज को जागरूक करती संस्था लेख्य-मंजूषा के तत्वावधान में जयप्रकाश भारती सभागार में लघु कथा पाठ और काव्य पाठ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय प्रगतिशील लघुकथा मंच के अध्यक्ष डा. सतीशराज पुष्करणा ने किया। मुख्य अतिथि डा. अनिता राकेश तथा डा. ध्रुव कुमार की मौजूदगी में साहित्यकारों, कवियों द्वारा प्रस्तुत गद्य और पद्य पाठ ने उपस्थित श्रोताओं, पुस्तक प्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में उपस्थित सुबोध कुमार सिन्हा, संजय कुमार संज, रवि श्रीवास्तव, मो. नसीम अख्तर, अमृता सिन्हा, एकता कुमारी, वीणाश्री हेम्ब्रम आदि ने अपनी प्रस्तुति से श्रोताओं को बांधे रखा। मंच संचालन लेख्य-मंजूषा की अध्यक्ष विभारानी श्रीवास्तव और धन्यवाद ग्यापन रवि श्रीवास्तव ने किया।
फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में बच्चों ने बटोरी तालियां
मेला में शाम को जयप्रकाश भारती सभागार में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान नन्हे बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था। बच्चों ने विभिन्न प्रकार के ड्रेस पहनकर लोगों के समक्ष शानदार प्रदर्शन किया। सभागार में उपस्थित लोग तालियां बजाकर उनका उत्साह बढ़ाते रहे। प्रतिभागियों में आरती कुमारी, अनामिका राज, दिया प्रभा, निशा कुमारी, हंजला अहमद और मोहम्मद अहमद का नाम उल्लेखनीय है। ज्यूरी में प्रख्यात साहित्यकार और कलाकर्मी 86 वर्षीय श्याम बिहारी प्रभाकर और वरिष्ठ कवि और साहित्यकार डा. विनय कुमार विष्णुपुरी शामिल रहे। मंच संचालन श्रीकांत व्यास ने किया। इस अवसर पर जयप्रकाश पुजारी ने कविता पाठ किया।
सोमवार को कवयित्री सम्मेलन
मेला की प्रबंधक दीपा कुमारी ने बताया कि सोमवार को मेला परिसर में अन्य कार्यक्रमों के अलावा कवयित्री सम्मेलन का आयोजन किया गया है। इसमें भाग लेने के इच्छुक लोग मेला के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि मेला में देश के अनेक नामचीन प्रकाशक आए हुए हैं। इनमें नेशनल बुक ट्रस्ट और प्रकाशन विभाग, भारत सरकार के अलावा बिहार राष्ट्रभाषा परिषद्, विद्यार्थी बुक्स, शांति संदेश पुस्तकालय समेत 80 प्रकाशक और वितरक शामिल हैं।