हीमोफीलिया रोगियों को सुविधाएं उपलब्ध कराने का निदेशक का आश्वासन

1385
0
SHARE

संवाददाता. कोलकाता. हीमोफीलिया युवा समूह कोलकाता के  राजीव साव, प्रशांत मल, टोटन विश्वास  ने विगत 4 नवंबर को बंगाल के स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल शिक्षा के निदेशक डा देवाशीष भटाचार्या से स्वास्थ्य भवन में मुलाकात की एंव हीमोफीलिया रोगियो को सुविधा देने के लिए एक अनुरोध पत्र भी दिया।

हीमोफीलिया सोसाइटी कोलकाता की सचिव माला चटर्जी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस पत्र मे चार बिंदुओ पर विशेष रूप से अनुरोध किया गया जो निम्नलिखित है।

  1. अंतर विभागीय तालमेल
  2. आपातकालीन विभाग में इलाज
  3. गंभीर रूप से खून बहने पर 24 × 7 इलाज की सुविधा एंव अस्पताल में भर्ती की सुविधा
  4. हेमाटालेजिस्ट के अलावा भी अन्य डाक्टरों को लगातार मेडिकल शिक्षा की व्यवस्था

डा. भटाचार्या ने इस पर निजी रूप से बगांल के हीमोफीलिया नोडल अधिकारी से बात कर विचार करने को कहा।

श्रीमती माला ने युवा समूह के कार्यो की तारीफ की और बताया कि युवा समूह और महिला समूह, हीमोफीलिया के क्षेत्र मे उत्तम काम कर रही है।

LEAVE A REPLY