संवाददाता.रविवार को गौतम बुद्धा ग्रामीण विकास फाउंडेशन द्वारा संचालित संस्थान अभियान -40(IAS) द्वारा सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि अजय सिंह (आई. आर .एस )अपर सचिव भवन निर्माण विभाग पटना, डॉ राजीव कुमार( बिहार प्रोबेशन सेवा) ,प्रो.(डॉ )आर.एन.दिवाकर, अनुरोदय पांडे( बि. पु. से.),सुबोध सिंह एवं संस्था के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
दारोगा के तैयारी हेतु सभी विशिष्ट अतिथियों ने मार्गदर्शन दिया तथा सिलेबस के बारे में बिंदुवार छात्र/ छात्राओं को जानकारी दी। गौतम बुद्धा ग्रामीण विकास फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिलास कुमार ने संस्था को विस्तारित करते हुए सदस्य गण को नई जवाबदेही दी गई जिसमें बिहार राज्य के प्रखंड, जिला एवं राज्य स्तर तक इस संस्था के कार्यों को प्रचारित/ प्रसारित एवं विस्तारित करने के लिए जवाबदेही दी गई।
नए पदाधिकारियों में कुमार राकेश ऋतुराज (राज्य निदेशक )सूचना एवं जनसंपर्क, पप्पु कुमार (राज्य निदेशक )कृषि एवं नालंदा जिला अध्यक्ष,मनसा मनीषा ( राज्य समन्वयक ) कौशल सिंह (जिला अध्यक्ष बक्सर ) नंदन कुमार( जिला अध्यक्ष गया सह अभियान -40(IAS) ,नीतीश कुमार( जिला सचिव नालंदा एवं अभियान) ओम प्रकाश (जिला अध्यक्ष, मोतिहारी) आदि लोगों को गौतम बुद्धा ग्रामीण विकास फाउंडेशन के पदाधिकारी मनोनीत किये गये।
दारोगा की तैयारी के लिए शिक्षक के रूप में जितेंद्र सिंह, इतिहास, कौशल सिंह ,राजव्यवस्था , प्रमोद कुमार ,भूगोल नीरज कुमार ,अर्थव्यवस्था, नित्यानंद प्रसाद सिंह साइंस का नियमित कक्षा के द्वारा मार्गदर्शन दिया जाएगा तथा चयनित पदाधिकारियों के द्वारा सप्ताह में समय-समय पर मार्गदर्शन दिया जाएगा।