शहीद यादगार यात्रा पर निकले सोहन लाल आजाद

1974
0
SHARE

संवाददाता.पटना. साइकिल यात्रा पर निकले शहीद यादगार समिति (ढोली-सकरा)मुजफ्फरपुर के अध्यक्ष सोहनलाल आजाद गुरूवार को पटना पहुंचे और शहीद स्मारक पर माल्यार्पण किया ।   श्री आजाद  विगत 18 जून  2019 को मुजफ्फरपुर स्थित खुदीराम बोस स्मारक स्थल से अपनी साईकिल यात्रा की शुरुआत की है।

पटना,इलाहाबाद,दिल्ली,अमृतसर, कटक, मिदनापुर आदि जगहों पर स्थित शहीदों की स्थली को नमन   करते हुए  देशभर के  अन्य शहीद स्थलों पर भी श्री आजाद यात्रा के क्रम में जाएंगे और माल्यार्पण करेंगे।

उल्लेखनीय है कि शहीद यादगार समिति के अध्यक्ष श्री आजाद इससे पहले 8 अप्रैल 1992 मंगल पाण्डेय के बलिदान दिवस पर पैदल यात्रा कर देश भर के शहीद स्मारकों से मिट्टी लाए और समिति के कार्यालय में वेदी बनाकर उसकी पूजा करते हैं। शहीद यादगार समिति का उद्देश्य है देश के एक-एक व्यक्ति के अंदर देशभक्ति के जज्बे को बनाए रखना ।

उनका कहना है कि देश की आजादी के लिए हुए लंबे संघर्ष में जिन सपूतों ने बलिदान दिया उनमें से अधिकांश शहीदों को देश की जनता जानती तक नहीं है । इन शहीदों की यादगारी बनाए रखने के लिए उन शहीद स्थलों पर नमन करते हुए स्थानीय लोगों को आजादी की संघर्ष गाथा और कुर्बान हुए देशभक्तों के जज्बे की याद दिलाते हैं ताकि लोगों के बीच देशभक्ति का जज्बा बना रहे। देश की एकता-अखंडता के लिए नई पीढ़ी समर्पित रहे।

गौतमबुद्ध ग्रामीण विकास संस्थान  के अध्यक्ष विलास कुमार ने यात्रा के लिये जरूरी सामान एवं अंगवस्त्र प्रदान कर उनका हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर सुबोध कुमार सिंह, डॉ रामबदन बरुआ, लाल बाबू सिंह, समाजसेवी राकेश बिहारी शर्मा,   गुटका छोड़ो अभियान के प्रणेता आशुतोष कुमार मानव, सद्भावना मंच के दीपक कुमार, फिल्मकार एसके अमृत,अविनाश राय, प्रमोद दत्त सहित दर्जनों लोगों ने श्री आजाद के साथ शहीद स्मारक पर माल्यार्पण किया।

 

LEAVE A REPLY