बायोटेक में करियर व शोध की असीम संभावनाएं- डॉ. अवनीत कुमार

1863
0
SHARE

इशान दत्त.पटना.अटलांटिक कैंसर रिसर्च इंस्टीट्यूट ( कनाडा) में शोधकर्ता के तौर पर काम कर रहे डॉ. अवनीत कुमार ने बायोटेक के छात्र-छात्राओं को कई दिशानिर्देश देते हुए बताया कि बायोटेक में करियर व शोध की असीम संभावनाएं हैं। उन्होनें इस बात पर ज़ोर दिया कि बिहार में बायोटेक्नोलॉजी के विकास के लिए बिहार को अन्तरराष्ट्रीय मंच से जोड़ने की ज़रूरत है।

डॉ.कुमार ने ये बातें पटना के गांधी मैदान में मंगलवार को संजीवनी बायोटेक फाउंडेशन की ओर से  आयोजित वॉलंटियर्स की एक बैठक की जिसकी अध्यक्षता  संस्था के सचिव संजीव कुमार रंजन ने की। बैठक में डॉ. अवनीत कुमार ने बायोटेक्नोलॉजी के विकास के लिए बिहार को अन्तरराष्ट्रीय मंच से जोड़ने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि इस पहल से न केवल बिहार के छात्र छात्राओं को लाभ होगा बल्कि आपसी विचार-विमर्श और सूचना एवं ज्ञान के आदान-प्रदान से नए विचारों का सृजन होगा साथ ही करियर की नयी संभावनाओं से हमारे देश के युवा अवगत हो सकेंगे। इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. अवनीत कुमार उपस्थित थे जो वर्तमान में अटलांटिक कैंसर रिसर्च इंस्टीट्यूट, कनाडा में शोधकर्ता के तौर पर काम कर रहे हैं।

संजीवनी बायोटेक फाउंडेशन के सचिव संजीव कुमार रंजन ने 30 एवं 31 मार्च को संजीवनी बायोटेक फाउंडेशन एवं पटना विश्वविद्यालय की ओर से पटना साइंस कॉलेज में आयोजित किये गये सेमिनार सह कार्यशाला के सफलता पूर्वक आयोजन के लिए सभी वॉलंटियर्स को धन्यवाद दिया और उन्हें सम्मानित किया।उन्होनें कहा कि वो आगे भी उनसे इस सहयोग की अपेक्षा करते हैं। श्री रंजन ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर इस आयोजन की बड़ी सफलता के बाद अगले वर्ष इससे भी बड़े स्तर पर इस तरह के आयोजन करने का विचार किया जा रहा है जिसमें और भी कई तरह के विद्वानों, विशेषज्ञों और छात्र छात्राओं को जोड़ने की योजना है जिससे देश के युवाओं को लाभ हो और उनका सम्पूर्ण विकास हो सके।

 

LEAVE A REPLY