2 लाख 501 करोड़ रुपए का राज्य बजट विधान सभा में पेश

1631
0
SHARE

संवाददाता.पटना.उपमुख्यमंत्री सह वित्तमंत्री सुशील कुमार मोदी ने मंगलवार को विधान सभा में वर्ष 2019-20 का 2 लाख 501 करोड़ रुपए का बजट पेश किया। बजट में बिहार के 11 जिलों में मेडिकल कॉलेज खोलने की मंजूरी दी गई। नालंदा में डेंटल कॉलेज का निर्माण कराया जाएगा। सूबे के सूखाग्रस्त किसानों को 1420 करोड़ रुपए का अनुदान बजट में दिया गया है। आयुष्मान भारत योजना के तहत होने वाले इलाज के लिए 335 करोड़ रुपए का प्रावधान बजट में किया गया।

बजट की प्रमुख बातें

24 जिलों के 280 प्रखंडों को सूखाग्रस्त घोषित किया गया।

13.40 लाख किसानों को 1430 करोड़ रुपए का अनुदान।

15 लाख किसानों को 195 करोड़ रुपए डीजल अनुदान।

सड़कों की मरम्मत के लिए 6654 करोड़ रुपए का प्रावधान।

उग्रवाद प्रभावित इलाके के लिए 1228 करोड़ रुपए आवंटित किए गए।

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के लिए 1074 करोड़ रुपए।

हर घर बिजली पहुंचाने वाला आठवां राज्य बना बिहार।

इस साल दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना के तहत हर किसान को मिलेगी बिजली, 5827 करोड़ स्वीकृत।

जर्जर बिजली तारों को बदलने के लइए 2827 करोड़ रुपए स्वीकृत।

2019-20 बालिका साइकिल योजना के लिए 207 करोड़, बालिका प्रोत्साहन योजना के लिए 274 करोड़ रुपए स्वीकृत।

सर्व शिक्षा अभियान के लिए 14352 करोड़ और मध्याह्न भोजन के लिए 2374 करोड़ रुपए का प्रावधान।

साइकिल के लिए राशि 2500 रुपए से बढ़ाकर 3 हजार रुपए की गई।

सैनिटरी नैपकीन के लिए 56.20 करोड़ रुपए आवंटित।

बिहार के सभी जिलों में इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने का लक्ष्य।

आयुष्मान भारत योजना के लिए 335 करोड़ रुपए का प्रावधान।

पीएमसीएच को विश्वस्तरीय अस्पताल बनाने के लिए 5540 करोड़ रुपए स्वीकृत।

11 जिलों में खुलेगा मेडिकल कॉलेज, नालंदा में डेंटल कॉलेज खोलने की मंजूरी।

(छपरा, पूर्णिया, समस्तीपुर, बेगूसराय, सीतामढ़ी, वैशाली, झंझारपुर, सीवान, बक्सर, भोजपुर और जमुई में खुलेगा मेडिकल कॉलेज)

आईजीआईएमएस में 100 बेड के स्टेट कैंसर संस्थान का होगा निर्माण।

सब्जी प्रसंस्करण के लिए 1750 करोड़ रुपए की स्वीकृति।

 

LEAVE A REPLY