बक्सर-वाराणसी मेमू ट्रेन का हुआ उद्घाटन

1408
0
SHARE

राजन मिश्रा.बक्सर. बक्सर से वाराणसी के बीच बहुप्रतीक्षित मेमू ट्रेन की शुरुआत हो गयी। इसका उद्घाटन बुधवार को रेल भवन (नई दिल्ली) से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा और केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने हरी झंडी दिखाकर किया।

इस अवसर पर बक्सर स्टेशन पर पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर मंडल के डी आर एम रंजन प्रकाश ठाकुर व अन्य उच्चाधिकारी, भाजपा नेता,सामाजिक कार्यकर्ता सहित हजारों की संख्या में आम जनता उपस्थित रही। इस मेमू रेलगाड़ी के शुरुआत होने से लगभग 1500 से 2500 व्यक्ति प्रत्येक फेरे में आ जा सकेंगे। 24 डब्बों की इस गाडी का रुकाव सभी स्थानीय स्टेशनों पर होने के बावजूद इसकी गति तीव्र होने से लोगों को आने जाने में बहुत सुविधा होगी।

केंद्रीय राज्य मंत्री श्री चौबे ने रेल मंत्रालय और बिहार सरकार के सहयोग से शीघ्र इटारी रेलवे गुमटी पर ओवरब्रिज का काम भी शीघ्र शुरू होने की बात कही।उन्होंने कहा कि बक्सर वासियों के लिए आज का दिन खासकर पंचकोशी परिक्रमा के दिनों में बक्सर से बनारस तक द्रुत गति से चलने वाली मेमू ट्रेन बड़ी संख्या में लोगों के लिए आरामदायक और सुगम सफर की शुरुआत हो गई है।यह बहुप्रतीक्षित मांग थी। लंबे समय से स्थानीय जनता इसकी मांग कर रही थी। अब बक्सर से सुबह जाकर सभी कार्य दिन में निपटा कर शाम तक फिर वापस लौट सकते हैं।

वे बुधवार को नई दिल्ली स्थित रेल भवन से बक्सर बनारस के बीच चलने वाली नई मेमू ट्रेन के शुभारंभ के अवसर पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बक्सर रेलवे स्टेशन पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। केंद्रीय मंत्री श्री चौबे और केंद्रीय रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने हरी झंडी दिखाकर मेमो ट्रेन को बनारस के लिए रवाना किया।

श्री चौबे ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के कुशल नेतृत्व में हर क्षेत्र में जो 70 साल में नहीं हुआ वह 4 सालों में हो रहा है। लोगों को मूलभूत सुविधाएं मिलें सबका साथ सबका विकास हो इसके लिए एनडीए की सरकार संकल्पित है।  बक्सर अध्यात्मिक और धार्मिक रूप से पूरे भारत में जाना जाता है। इस स्टेशन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने में शुमार किया गया है। जिसका काम तेजी से शुरू हो गया है। केंद्रीय मंत्री श्री चौबे ने इटाढी गुमटी पर रेलवे ओवर ब्रिज बनाने का भी काम शीघ्र  शुरू हो जाएगा। मैं निरंतर  इसके लिए  लिए बिहार सरकार और रेल मंत्रालय वरिष्ठ अधिकारियों के साथ  बैठक कर रहा हूं।

केंद्रीय रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि 1 माह के अंदर इससे मेमू ट्रेन को शुरू कर दिया गया है इससे दोनों शहरों के बीच आने जाने वाले लोगों के साथ-साथ आसपास के लोग काफी सुविधा होगी। बक्सर महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन है इसका कायाकल्प भी किया जा रहा है स्वचालित सीढ़ियां लिफ्ट कोच इंडिकेटर सुविधा इस स्टेशन पर होगी।

इस अवसर पर रेलवे बोर्ड के आला अधिकारी उपस्थित थे। केंद्रीय मंत्री श्री चौबे ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेल मंत्री पीयूष गोयल और रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा को बक्सर की जनता की ओर से हार्दिक बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया ।

इस मेमू ट्रेन के शुरुआत कराने को लेकर स्थानीय सांसद सह केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे यह प्रयास की तारीफ करते हुए अनेक राजनीतिक – सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी है। आज के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपा नेता  और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इनमे प्रमुख रूप से परशुराम चतुर्वेदी, राजपुर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी विश्वनाथ राम, बक्सर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी प्रदीप दुबे, जिला अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह, ज़िला महामंत्री मदन दुबे व आदित्य चौधरी, जिला उपाध्यक्ष हिमांशु राय, इंदु देवी व पुनीत सिंह, लोजपा नेता सह जिला प्रमुख प्रवक्ता विनय कुमार तिवारी व जानकी सहनी, नगर महामंत्री अजय वर्मा,जिला मंत्री धनंजय राय, जिला मीडिया प्रभारी अजय राय, ग्रामीण अध्यक्ष सुनील सिंह, शम्भू पाण्डेय, संजय पासवान, सोनू राय, जितेंद्र दुबे ,धनंजय मिश्रा राजर्षि कुशवाहा, राजेश सिन्हा ,नितिन मुकेश, चमचम राय, अमर जायसवाल, सुरेश प्रसाद गुप्ता, रविराज, गणेश सिंह,निर्भय राय, श्रीमन तिवारी, किसान मोर्चा के सुशील राय सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY