लाल किले से प्रधानमंत्री ने की इसरो वैज्ञानिकों की तारीफ

1197
0
SHARE

नई दिल्ली.72वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले के प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को देश को संबोधित करते हुए कहा कि भारत 2022 तक यानी अगले 6 साल के अंदर गगनयान के माध्यम से अंतरिक्ष तक अपना मानव मिशन पहुंचाएगा. मोदी ने ऐलान किया कि आजादी के 75 साल पूरे होने पर मां भारत की कोई संतान, चाहे वह बेटा हो या बेटी अंतरिक्ष में जाएगा. पीएम ने इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (इसरो) के वैज्ञानिकों की तारीफ करते हुए आगामी योजनाओं का खुलासा किया.

उन्होंने कहा कि साल 2022 या उससे पहले ही, भारतीय वैज्ञानिकों ने मानवसहित गगनयान लेकर अंतरिक्ष में तिरंगे के साथ जाने का संकल्प लिया है. यदि संभव हुआ तो भारत इस उपलब्धि को हासिल करने वाला दुनिया का चौथा देश होगा. उल्लेखीय है कि चंद्रयान 1 भारत का पहला चंद्र अभियान था और इसरो ने इसे अक्तूबर 2008 में पेश किया था. मंगलयान भारत का मंगल अभियान था जो 2014 में शुरू हुआ था.

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने साल 2018 में 31 उपग्रहों को एक साथ लांच कर एक बड़ा कीर्तिमान स्थापित किया था. इसमें 28 विदेशी और तीन स्वदेशी उपग्रह थे. इसी लांच के साथ इसरो ने खुद का बनाया हुआ 100वां उपग्रह अंतरिक्ष में स्थापित करके नाबाद शतक भी लगाया था. इसरो 1975 से 2017 तक 101 स्वदेशी उपग्रह लांच कर चुका था. लेकिन इसमें सिर्फ 99 उपग्रह ही उसने पूरी तरह से खुद बनाए हैं. अन्य दो में से एक एनआइयूसेट को तमिलनाडु की नूरुल इस्लाम यूनिवर्सिटी ने बनाया था, जिसे 23 जून, 2017 को लांच किया गया. वहीं आइआरएनएसएस-1एच को निजी कंपनी के साथ मिलकर बनाया गया था.

 

LEAVE A REPLY