संवाददाता.पटना. जन अधिकार पार्टी (लो) के संरक्षक और सांसद राजेश उर्फ पप्पू यादव ने आज केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की और मुजफ्फरपुर बालिकागृह कांड की सीबीआई जांच कराने की मांग की। इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री ने बिहार सरकार से बात की और इसके बाद राज्य सरकार मुजफ्फरपुर कांड की सीबीआई जांच के लिए तैयार हो गयी है। मुलाकात के दौरान सासंद ने एक ज्ञापन भी गृहमंत्री को सौंपा।
बाद में श्री यादव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राज्य सरकार का निर्णय जन अधिकार पार्टी (लो) के आंदोलन की नैतिक जीत है। यह जन दबाव में सरकार का लिया गया फैसला है। उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर कांड से बिहार शर्मसार हो गया है। इससे मानवता कलंकित हो गयी है। मुजफ्फरपुर समेत राज्य में संचालित हो रही बालिकागृह की स्थिति चिंताजनक है। मुजफ्फरपुर बालिकागृह की जांच हुई तो मामले का खुलासा हुआ। राज्य के अन्य बालिका गृहों की भी जांच की जानी चाहिए। लड़कियों को सुरक्षा प्रदान करने का पुख्ता इंतजाम होना चाहिए।