अर्जुन अवार्ड की चाहत रखने वाली धाविका राधिका सम्मानित

1213
0
SHARE

मधुकर.खगौल.गांव की लड़की एथलेटिक्स मीट में 400, 600 और 1000 मीटर की दौड़ में स्कूल और जिलास्तरीय प्रतियोगिता में अपनी पहचान बनाने के बाद राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित जमालुद्दीचक निवासी एवं बाबूचक स्थित आदर्श विद्यालय की छात्रा राधिका कुमारी को भाजपा महिला प्रदेश अध्यक्ष अनामिका सिंह ने शनिवार को शॉल व मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर अपने संबोधन में कहा कि ग्रामीण इलाके से आने वाली इस धाविका में जुनून रोम-रोम में भरा हुआ है, जब आपमें  रोम-रोम में जुनून भरा हुआ होता है तो उसके लिए कोई काम असंभव नहीं होता है और यही आप को ऊंचाई पर ले जाएगा। उन्होंने कहा कि नारी सशक्तिकरण की राधिका एक पहचान है।आने वाले समय में मुझे गर्व होगा कि इस लड़की के साथ खड़ी हूं।

इस मौके पर समाजसेवी आशुतोष कुमार श्रीवास्तव ने भी धाविका राधिका व कोच उत्तम को सम्मानित किया। राधिका के कोच उत्तम ने बताया कि राधिका अपनी कड़ी मेहनत से खेल मंत्रालय,भारत सरकार द्वारा गुजरात में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में चयन हो गया है। राधिका का कहना है, हमारा एक ही लक्ष्य है,अर्जुन अवार्ड को पाना | इस लक्ष्य को पाने के लिए हम तब तक चैन से नहीं बैठूंगी, जब तक मुझ हासिल ने हो जाये |

इस अवसर पर वार्ड पार्षद भरत पोद्दार,प्राचार्या अंजू कुमारी प्रसाद, शिक्षक प्रमोद शर्मा, संगीता  सिंहा, सुजीत कुमार, विकास के साथ कई गणमान्य लोग मौजूद थे |

 

LEAVE A REPLY