भीखमदास ठाकुरबाड़ी में भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव

1629
0
SHARE

संवाददाता.पटना.बाकरगंज स्थित बाबा भिखमदास ठाकुरबाड़ी में भगवान राम का जन्मोत्सव विधि विधान के साथ मनाया गया. इस ठाकुरबाड़ी मे 258 वर्षों से भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है.आगामी 30 मार्च को भगवान श्रीराम का छठी मनाया जाएगा और इस अवसर पर रात्रि में भंडारा का आयोजन किया गया है.

मंदिर के पुजारी पं. विप्लव कौशिक ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि नवरात्रि के दौरान नौ दिनों तक नवाह पारायण ग्यारह साधुओं के द्वारा नियमित रूप से किया गया.इसके पश्चात हवन किया गया.

इस अवसर पर जुटे श्रद्धालुओं द्वारा जन्म उत्सव के गीत गाए गए. इसके बाद ध्वजारोहन, आरती और हवन के बाद प्रसाद वितरण भी किया गया.इस मौके पर भंडारी जगदीश दास,मंदिर कमिटी के सह सचिव कुमार शैलेन्द्र,प्रबंधक रामनारायण प्रतिहस्त,नवीन कुमार वर्मा,मनोज कुमार,वंदना कुमारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

LEAVE A REPLY