संवाददाता.पटना.जन अधिकार पार्टी (लो) के संरक्षक और सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव रविवार को एसएससी परीक्षा में धांधली व घोटाले के खिलाफ पार्टी की ओर से आयोजित रेल चक्का जाम में शामिल हुए और रेल परिचालन को बाधित किया। इस दौरान सैकड़ों समर्थकों के साथ उन्हें हिरासत में लिया गया, जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया।
इस दौरान गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने सांसद पप्पू यादव को फोन कर कहा कि वे एसएससी के आंदोलनरत परीक्षार्थियों से वार्ता करने को तैयार हैं। पहल कर सरकार की मदद करें। इस पर सांसद ने दो टूक शब्दों में गृह मंत्री को कहा कि वे सरकार के प्रवक्ता नहीं बन सकते। गलत संदेश जाएगा। पर, सरकार की इच्छा से आंदोलनरत छात्रों को जरुर अवगत करा देंगे। एसएससी परीक्षा में धांधली के खिलाफ जन अधिकार पार्टी (लो) ने राज्य भर में रेल और सड़कों पर वाहनों का चक्का जाम किया। इसमें पार्टी के हजारों कार्यकर्ता शामिल हुए।
बाद में पत्रकारों से चर्चा सासंद श्री यादव ने कहा कि देशभर में शिक्षा और परीक्षा में धांधली का बोल-बाला है। परीक्षा की विश्वसनीयता समाप्त हो गयी। परीक्षा आयोजित करने वाली संस्थाएं लूट व अपराध का अड्डा बन गयी हैं। देश के चार करोड़ एसएससी परीक्षार्थियों का सवाल है। हरियाणा गैंग ने बड़ी धांधली की है। सीबीआई जांच होनी ही चाहिए।बिना इसके आंदोलन खत्म नहीं हो सकता। हम आंदोलन कर रहे परीक्षार्थियों के साथ हैं।
एसएससी परीक्षा में बिहार से करीब 38 लाख परीक्षार्थी शामिल होते हैं। इनका भविष्य भी चौपट हो गया है घोटाले के फेर में। श्री यादव ने एसएससी की परीक्षा के सवाल व उत्तर परीक्षा के पूर्व वायरल होने की घटना पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि इस घोटाले में कर्मचारी चयन आयोग कर्मचारी, अधिकारी और बिचौलिये सभी शामिल हैं। इस घोटाले की सीबीआई जांच की मांग करते हुए उन्होंने एसएससी परीक्षा को रद करने की मांग भी की। उन्होंने कहा कि वे एसएससी घोटाले मामले को लोकसभा में उठाएंगे।
श्री यादव ने कहा कि एसएससी घोटाले के खिलाफ दिल्ली में हजारों छात्र आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी समस्या को सुनने को तैयार है। जन अधिकार पार्टी की ओर से आंदोलनरत छात्रों को धरना स्थल पर खाना पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा में धांधली जगजाहिर है। आयोग के कई अधिकारी जेल में हैं। बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं में भी धांधली की शिकायत मिलती रही है। वर्षों तक परीक्षाओं का परिणाम जारी नहीं किया जाता है। इससे छात्रों का भविष्य अधर में लटक जाता है।
इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राघवेंद्र कुशवाहा, प्रेमचंद सिंह, राजेश रंजन पप्पू, अकबर अली परवेज, अजय कुमार यादव, सागर यादव, जन अधिकार छात्र परिषद के प्रदेश अध्यक्ष गौतम आनंद,आजाद चांद, विकास बॉक्सर, प्रभात कुमार, आकाश कुमार, शशांक कुमार मोनू, रोहन यादव और अजय कुमार समेत सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता व नेता मौजूद थे।