नई दिल्ली.त्रिपुरा में लेफ्ट के किला को ध्वस्त करते हुए पहली बार भाजपा ने अपना परचम लहराया है.दो तिहाई बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनेगी.25 वर्षों से शासन कर रही माकपा जहां 16 सीटों पर सिमट गई वहीं कांग्रेस का सफाया हो गया है.नागालैंड में जहां भाजपा सरकार बनाने के रेस में है वहीं मेघालय में भी सरकार बनाने के खेल में भाजपा महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.
तीन विधानसभा चुनाव के नतीजे के बाद पूर्वोत्तर के 8 में 4 राज्यों में भाजपा सरकार में आ गई है.असम,अरूणाचल प्रदेश और मणिपुर के बाद त्रिपुरा में होगी भाजपा की सरकार.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसे पूर्वोत्तर का सूर्योदय बताते हुए इसे कार्यकर्ताओं की जीत और अमित शाह का बेहतर प्रबंधन बताया.उन्होंने कहा कि त्रिपुरा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सियासी शहादत दी है.