संवाददाता.पटना.राजधानी पटना सहित पूरे राज्य में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया.मुख्य समारोह पटना के गांधी मैदान में आयोजित हुआ.गांधी मैदान में राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने झंडोत्तोलन किया और विभिन्न परेडों की सलामी ली.
इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि बिहार में कानून का राज स्थापित रखना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है.उन्होंने कहा कि यहां संगठित अपराध पर अंकुश लगा है और यही व्यवस्था आगे भी जारी है.बिना किसी भेदभाव के कानूनी प्रावधानों का अनुशरण करते हुए अपराध नियंत्रण की ठोस व्यवस्था लागू है.राज्यपाल ने राज्यवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी.
इस अवसर पर विभिन्न परेड व झांकियों की प्रस्तुति की गई.
इधर,मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर 1अण्णे मार्ग स्थित अपने आवास में राष्ट्रीय झंडोतोलन किया।सशस्त्र टुकड़ियों की सलामी ली तथा गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें उपस्थित तमाम लोगों को दी। इस अवसर पर बच्चों के बीच मुख्यमंत्री ने मिठाइयां खिलाई और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।