संवाददाता.रांची.झारखंड विधानसभा में तीसरे दिन भी शुक्रवार को विपक्ष का हंगामा जारी रहा। कार्यवाही आरंभ होते ही सरकार के खिलाफ विपक्षी हंगामा शुरू हो गया। मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, डीजीपी डीके पांडेय और एडीजी अनुराग गुप्ता को हटाने की मांग करने लगे। विधानसभा गेट के पास हाथों में तख्तियां लेकर वे अपनी मांगों के समर्थन नारेबाजी और प्रदर्शन करने लगे। विपक्षी हंगामे के बीच विधानसभा की कार्यवाही कुछ समय के लिए स्थिगित कर दी गयी। विधानसभा की कार्यवाही पुनः शुरू होने पर 1738 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट सरकार की ओर से पेश किया गया।
विपक्ष द्वारा सवालों से सरकार को घेरने की कोशिशें की गयी। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा, सरकार हर सवाल का जबाव देगी।