संवाददाता.पटना.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास में बिहार सरकार के सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित बिहार डायरी 2018 एवं कैलेण्डर 2018 का लोकार्पण कर राज्य की जनता को समर्पित किया।
इस बार की डायरी की खास बात यह है कि प्रतिबंधित एवं सार्वजनिक अवकाशों की सूची को लाल एवं हरे रंग से चिह्नित किया गया है। इसी प्रकार इस वर्ष के कैलेण्डर को भी नये रूप में प्रस्तुत किया गया है। कैलेण्डर में प्रत्येक माह के मुख्य कार्यक्रमों को अलग-अलग पृष्ठों में रेखांकित किया गया है, जैसे- जनवरी में बाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन अभियान, फरवरी में सम्राट अशोक कन्वेंशन केन्द्र, मार्च में चम्पारण सत्याग्रह शताब्दी, अप्रैल में वीर कुंवर सिंह का 160वां विजयोत्सव, मई में महिला सशक्तिकरण, जून में ईद, जुलाई में आपदा प्रबंधन, अगस्त में श्रावणी मेला,सितम्बर में बिहार संग्रहालय,अक्टूबर में दुर्गा पूजा,नवम्बर में छठ पूजा एवं दिसम्बर में कृषि रोड मैप का थीम शामिल किया गया है।
बिहार डायरी एवं कैलेण्डर के लोकार्पण के अवसर पर अध्यक्ष बिहार विधानसभा विजय कुमार चौधरी, जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, बिहार विधान परिषद के पूर्व सभापति अवधेश नारायण सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव अतीश चन्द्रा एवं निदेशक सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग अनुपम कुमार उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री को नववर्ष की शुभकामना देने पहुंचे लोग- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नववर्ष की शुभकामना एवं बधाई देने के लिये सरकार के कई मंत्री, विधायक, विधान पार्षद, अन्य अति विशिष्ट व्यक्तिगण तथा आमजन पहुंचे। मुख्यमंत्री ने आवास पर लोगों की बधाइयॉ एवं शुभकामनायें स्वीकार की तथा लोगों को नववर्ष की बधाई एवं शुभकामनायें भी दी।
मुख्यमंत्री को बधाई देने वाले प्रमुख लोगों में बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी,जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह,लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री बिनोद नारायण झा,शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन प्रसाद वर्मा,समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा,पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री पशुपति कुमार पारस,पूर्व बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह,बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, विधायक श्याम रजक, जदयू प्रवक्ता संजय सिंह, विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गॉधी जी,विधान पार्षद राजकिशोर कुशवाहा, पूर्व मुख्य सचिव सह मुख्य सूचना आयुक्त अशोक कुमार सिन्हा, बिहार राज्य निर्वाचन आयुक्त एके चौहान, पूर्व महाधिवक्ता रामबालक महतो, आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ब्यासजी, विभिन्न विभागों के प्रधान सचिव/सचिव, वरीय पुलिस अधिकारी सहित बड़ी तादाद में राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता तथा आमजन शामिल थे। पत्रकार संगठन आईएफडब्ल्यूजे का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिलकर उन्हें नव वर्ष की बधाई दी।