संवाददाता.पटना.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को मीठापुर आरओबी एवं चिरैयाटांड फ्लाई ओवर के बीच नवनिर्मित स्टेशन रोड फ्लाई ओवर का उद्घाटन किया। उन्होंने जनता को फ्लाई ओवर समर्पित करते हुए पटना में मेट्रो के शीघ्र निर्माण की घोषणा की।
इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस स्टेशन रोड फ्लाई ओवर के निर्मित होने से कितना लाभ मिलेगा, इसको समझा जा सकता है। जंक्शन के आसपास काफी भीड़ रहती थी और लोगों को यहां पर काफी परेशानी होती थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्टेशन के उत्तर इस फ्लाई ओवर का निर्माण हो गया और अब स्टेशन के दक्षिण तरफ भी निर्माण का निर्णय लिया गया है और वह तेजी से पूरा होगा।
उन्होंने कहा कि पटना मेट्रो के लिए भी हम लोग प्रयासरत हैं। पॉलिसी में बदलाव हुआ है इसलिये दुबारा प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा जाएगा। नगर विकास विभाग इसमें लगा हुआ है। अभी केंद्रीय शहरी एवं आवासन मंत्री आए हुए थे,उनसे विस्तार से चर्चा हुई है। उन्होंने कहा है कि जब नया प्रस्ताव पहुंचेगा तो उसे न्यूनतम समय में मंजूरी दे दी जाएगी। हमलोग पहले से ही इस तरह की योजना बनाए हुए हैं कि फ्लाई ओवर और मेट्रो के रूट में कोई परेशानी ना हो। लोहिया पथ चक्र बन रहा है,जिससे लोगों की परेशानी दूर हो जाएगी। एक्जीविशन रोड फ्लाई ओवर से जुड़ जाने से गांधी मैदान तक इस फ्लाई ओवर के माध्यम से लोग आसानी से आ-जा सकते हैं। ऊपर कार्नर पर रिंग कनेक्टीविटी के लिए विचार हो रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2031 तक पटना महानगर की अनुमानित जनसंख्या 60 लाख से अधिक हो जायेगी। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन बाहर से भी लाखों की संख्या में लोग आते-जाते रहते हैं इसलिए आवागमन की एक-एक चीजों पर ध्यान रख रहे हैं। हमलोग आंकलन करवा रहे हैं कि बाईपास सड़क के ऊपर फ्लाई ओवर का निर्माण हो, जिससे स्ट्रेट वे में एनएच से संपर्क सीधा बना रहे। अंतर्राष्ट्रीय स्तर का नया बस टर्मिनल भी बन रहा है,स्टेशन आने के लिए किसी को असुविधा ना हो, इसके लिए फ्लाई ओवर बनेगा।
बिहटा में एयरपोर्ट का निर्माण हो रहा है। टर्मिनल बिल्डिंग के लिए राज्य सरकार ने अपनी तरफ से जमीन मुहैया करायी है। पटना से बिहटा एयरपोर्ट के बीच में कनेक्टिविटी सुगम बनाए रखने के लिए लंबे फ्लाई ओवर के निर्माण पर भी विचार चल रहा है। पटना में वाहनों की संख्या बढ़ रही है, आबादी बढ़ रही है इनकी सुविधा के लिए ध्यान दिया जा रहा है। हमलोग संसाधन उपलब्ध करा रहे हैं और इस पर विभागीय सतर्कता है। अब तो बिहार में जिस तरह निर्माण होना है, मैं आह्वान करता हूँ कि यहां के ही लोग बेहतर क्षमता वाली एजेंसी बनाएं और निर्माण कार्य करें, जिससे यहां रोजगार मिलेगा और यहां का पैसा यहीं के लोगों के बीच में रहेगा।
सभा को सम्बोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि एक समय था जब राज्य की सड़कों के निर्माण पर 50 करोड़ भी खर्च नहीं होते थे जबकि इस साल 14,286 करोड़ रुपये खर्च किए जायेंगे जो कुल योजना व्यय का लगभग 19 प्रतिशत है। सभी जिला मुख्यालयों को 4 लेन और अनुमंडल तथा प्रखंड को 2 लेन सड़कों से जोड़ने का काम प्रारंभ कर दिया गया है।
उदघाटन समारोह को पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने भी संबोधित किया.इस अवसर पर मुख्यमंत्री को पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने प्रतीक चिह्न भेंट किया। इस अवसर पर सांसद शत्रुघ्न सिन्हा,विधायक अरूण सिन्हा,विधायक नितिन नवीन, विधायक संजीव चौरसिया,पूर्व विधायक डॉ0 उषा विद्यार्थी, प्रधान सचिव पथ निर्माण अमृत लाल मीणा, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के अध्यक्ष विनय कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव मनीष कुमार वर्मा, प्रबंध निदेशक बिहार राज्य पुल निर्माण निगम उमेश कुमार,अभियंता प्रमुख पथ निर्माण लक्ष्मीनारायण दास सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति एवं आमजन उपस्थित थे।