दलीय आधार पर नगर निकाय चुनाव कराने की छिड़ी बहस

1063
0
SHARE

अभिजीत पाण्डेय.पटना.उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने बिहार में भी नगर निकाय चुनाव दलीय आधार कराने की वकालत क्या की,इस पर राजनीतिक बहस छिड़ गई है.

नगर विकास विभाग द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय उन्मुखीकरण और कार्यशाला के उदघाटन के मौके पर उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने अन्य राज्यों के समान बिहार में भी दलीय आधार पर नगर निकाय चुनाव कराने की वकालत करते हुए कहा कि इसपर बिहार सरकार गंभीरता पूर्वक विचार कर रही है.अगला चुनाव दलीय आधार पर ही हो-इस पर सरकार गंभीर है.

एनडीए की सहयोगी जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार इसकी मांग पहले भी उठती रही है.इस पर पार्टी नेतृत्व उचित फैसला लेगी.

कांग्रेस के प्रवक्ता हरखू झा ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यूपी और गुजरात में नगर निकाय चुनाव में मिली सफलता से उत्साहित भाजपा ऐसा चाह रही है.कांग्रेस को इससे एतराज नहीं है.

राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने कहा यूपी चुनाव से उत्साहित भाजपा ऐसा चाहती है.राजद को इसपर कोई आपत्ति नहीं है.

 

LEAVE A REPLY