संवाददाता.पटना.बिहार विधान मंडल के शीतकालीन सत्र के पहले दिन सदन के बाहर राजद-कांग्रेस ने भ्रष्टाचार व कानून व्यवस्था को लेकर जोरदार हंगामा किया.शौचालय घोटाला,सृजन घोटाला से संबंधित पोस्टरों और नीतीश कुमार व सुशील मोदी का मुखौटा लगाकर विपक्षी सदस्यों ने नारेबाजी की और हंगामा किया.
सत्र के पहले दिन की बैठक में प्रारंभिक संबोधन के साथ विधान सभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने इस सत्र के लिए अध्यासी सदस्य और कार्यमंत्रणा समिति की घोषणा की.इसके बाद कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कृषि बाजार भूमि से संबंधित संशोधन अध्यादेश की प्रति सदन पटल पर रखी.वहीं उपमुख्यमंत्री सह वित मंत्री सुशील कुमार मोदी ने वित्तीय वर्ष 2017-18 के द्वितिय अनुपुरक व्यय विवरणी प्रस्तुत किया.
इसके बाद दिवगंत सदस्यों मुन्द्रिका सिंह यादव,तस्लीमुद्दीन,श्यामा सिंह,विलट पासवान विहंगम,गया सिंह,भोला प्रसाद सिंह और धनराज सिंह के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गई और एक मिनट का मौन रखा गया.शोक प्रस्ताव के बाद सदन की बैठक कल तक के लिए स्थगित कर दी गई.