संवाददाता.अरवल.अरवल नगर परिषद अध्यक्ष नित्यानंद सिंह को करोडो रुपए के घोटाले में गिरफ्तार कर जेल भेजे गए. नगर परिषद अध्यक्ष नित्यानंद सिंह को अरवल थानाध्यक्ष ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी उनके गांव से हुई.
शनिवार को अहले सुबह थानाध्यक्ष रंजीत वत्स के नेतृत्व में पुलिस ने उनके गांव खनकली में छापेमारी की.पुलिस को देखकर वे भागने लगे. पुलिस ने खदेड़ कर उन्हें पकड़ा. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उन्हें कोर्ट में पेश किया जहा से उन्हें जेल भेज दिया.
नित्यानंद सिंह पर अरवल नगर परिषद में करोडो रुपया के हुई घोटाला के आरोप है.उन्हें केस नंबर 142/17 मामले में गिरफ्तार किया गया.है.उनपर करोडो रुपया के वित्तीय अनियमितता का मामला दर्ज है. महालेखाकार बिहार ने एक करोड़ 116 लाख के गबन का मामला पकड़ा था. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने इस मामले पर केश दर्ज कराया था. जिसकी जाँच निगरानी विभाग ने की थी.नित्यानंद पर एल ई डी लाइट, हाईमास्ट लाईट, डस्टबीन, फॉम मॉन्टिन, कंबल , सफाई रिक्सा, तीनपहिया रिक्सा की खरीद में अनियमितता का आरोप है.