अभिजीत पाण्डेय.पटना.जदयू के बागी सांसद शरद यादव की राज्यसभा सदस्यता पर 30 अक्तूबर को फैसला होगा.राज्यसभा सभापति वेकैंया नायडू ने उनका पक्ष जानने के लिए उन्हें 30 अक्तूबर को बुलाया है.माना जा रहा है कि शरद यादव का पक्ष जानने के बाद ही श्री नायडू अंतिम निर्णय लेगे.
बताते चलें कि राज्यसभा में जदयू के नेता आरसीपी सिंह ने सभापति के पास शरद यादव व अली अनवर की सदस्यता समाप्त करने से संबंधित याचिका दायर की थी.उन्होंने आरोप लगाया है कि पार्टी निर्देश के विपरीत दोनों सांसद पटना में राजद की रैली में शामिल हुए.दोनों सांसदों पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप लगाए गए हैं.इसी याचिका पर निर्णय लेने के पहले सभापति शरद का पक्ष जानना चाहते हैं और इसलिए पत्र भेजकर उन्हें 30 अक्तूबर को बुलाया गया है.हालांकि शरद यादव का दावा है कि वही असली जदयू का नेतृत्व कर रहे हैं.