नीतीश का एक और महाअभियान,गांधी जयंती पर हुई शुरूआत

1012
0
SHARE

अभिजीत पाण्डेय.पटना.शराबबंदी के बाद नीतीश कुमार ने गांधी जयंती के अवसर पर एक और महाअभियान की शुरूआत की.बाल विवाह एवं दहेज प्रथा के खिलाफ अभियान की शुरूआत करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसे जनान्दोलन की अपील की और दहेज लेन-देन वाली शादियों का बहिष्कार करने का आह्वान किया.

श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में गांधी जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे पांच हजार लोगों को बाल विवाह नहीं करने और दहेज का लेन-देन नहीं करने से संबंधित शपथ दिलाई गई.इस अवसर पर सीएम ने कहा – मुझे भरोसा है कि एक साल में इन कुप्रथाओं में कमी आएगी.उन्होंने आगामी 21 जनवरी को इस कुप्रथा के खिलाफ मानव श्रृंखला बनाने की अपील की.

सीएम ने कहा कि बिहार में राजनीतिक रूप से लोग जागरूक हैं,अब सामाजिक रूप से भी जागरूक होने की जरूरत है.उन्होंने इस अभियान में शामिल होने के लिए सभी राजनीतिक दलों से अपील की.

इस मौके पर उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने सीएम से आग्रह किया कि इस कुप्रथा के लिए गांव के मुखिया को जिम्मेदार ठहराया जाए.उन्होंने लोगों से अपील की कि सभी तय कर लें कि दहेज न लेंगे-न देंगे,तभी यह कुरीति खत्म होगी.

LEAVE A REPLY