झारखंड कैबिनेट में बीएयू के सात कॉलेजों के लिए 435 पदों को मिली मंजूरी

888
0
SHARE

download (1)

हिमांशु शेखर.रांची.झारखंड कैबिनेट की शुक्रवार को हुई बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगायी गयी। बिरसा कृषि विवि के तहत सात कॉलेजो के लिए 435 शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक पदों को बैठक में स्वीकृति दी गयी। झारखण्ड न्यायिक सेवा एवं झारखण्ड वरीय न्यायिक सेवा के 12 पदाधिकारियों की अनिवार्य सेवा निवृत्ति को घटनोत्तर स्वीकृति प्रदान की गई। खेल विषय को राज्य सूची से हस्तांतरित कर समवर्ती सूची में शामिल करने पर कैबिनेट ने मंजूरी दी।

कैबिनेट बैठक में निम्न फैसले लिए गए

♦ कैबिनेट की बैठक में वित्तीय वर्ष 2017.18 के प्रथम अनुपूरक व्यय विवरणी को कैबिनेट ने मंजूरी प्रदान की। इसमें सकल राशि 1987.74 करोड़ रुपये है।

♦ राज्य के मेडिकल कॉलेज,जिला अस्पतालों, अनुमंडलीय अस्पतालों,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में अस्पताल प्रंबधन सूचना प्रणाली का अधिष्ठापन राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र करेगी। मनोनय के आधार पर यह कार्य आवंटित किया गया है।

♦ राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा उपलब्ध कराये गये 06 तथा क्रय किये गये 04 एंबुलेंस को निविदा के आधार पर चयनित एजेंसी चिकित्सा हेल्थ केयर लिमिटेड जो राज्य सरकार के 108 एम्बुलेंस का संचालन करेगी उसे निर्धारित दर पर इन 10 एम्बुलेंस के परिचालन का कार्य आवंटित करने का निर्णय लिया गया।

♦ बिरसा कृषि विश्वविद्यालय कांके के तहत सात नये महाविद्यालयों के शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक के 435 पदों की स्वीकृति प्रदान की गयी। ये सात नये महाविद्यालय गढ़वा,गोड्डा, देवघर,हंसडीहा, दुमका, कांके रांची, खूंटपानी चाईबासा और गुमला के लिये शैक्षणिक एवं गैरशैक्षणीक हेतु 435 पदो की स्वीकृति।

♦ भूमि अर्जन,पुनर्वास व पुनव्यर्वस्थापन में उचित प्रतिकर व पारदर्शिता का अधिकार ;झारखंड संशोधनद्ध विधेयक, 2017 के प्रारूप की कंडिका.3 में अंकित उप कंडिका.10 क में जोड़े गये अन्य अधिकारी भवन व स्थानीय प्राधिकारी शब्द की स्वीकृति दी गयी।

♦ झारखंड राज्य निबंधन लिपिकीय संवर्ग नियमावली 2017 के गठन को मंजूरी दी गयी।

♦ कोडरमा जिला के जयनगर व कोडरमा के विभिन्न मौजाए थाना, खाता व प्लॉट संख्या के तहत 1.5259 एकड़ गैरमजरुआ खास भूमि को 2,43,32,390 रुपये की रेल मंत्रालय द्वारा अदायगी पर ईएफसीसीआईएल विशेष रेल परियोजना के लिए सशुल्क स्थायी हस्तांतरण को मंजूरी दी गयी।

♦ जिडको को झारखंड केंद्रीय निरीक्षण एजेंसी के लिए नामित किया गया।

♦ मुख्यमंत्री लघु व कुटीर उद्यम विकास बोर्ड का निबंधन सोसाइटी एक्ट 1860 के तहत निबंधन करने को स्वीकृति दी गयी।

♦ चाईबासा नगर परिषद के तहत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन योजना को पी0पी0पी0 मोड के आधार पर कार्यान्वयन के लिए 3651.54 लाख का अनुदान उपलब्ध कराने की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गयी।

♦ चतरा नगर पंचायत के तहत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन योजना को पी0पी0पी0 मोड के आधार पर कार्यान्वयन के लिए 3366.58 लाख का अनुदान उपलब्ध कराने की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गयी।

♦ जामताड़ा नगर पंचायत के तहत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन योजना को पी0पी0पी0 मोड के आधार पर कार्यान्वयन के लिए 3661.33 लाख का अनुदान उपलब्ध कराने की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गयी।

♦ गढ़वा नगर पंचायत के तहत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन योजना को पी0पी0पी0 मोड के आधार पर कार्यान्वयन के लिए 3444.27 लाख का अनुदान उपलब्ध कराने की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गयी।

♦ झारखंड नगरपालिका निर्वाचित प्रतिनिधि ;अनुशासन एवं अपीलद्ध नियमावली, 2017 के गठन को स्वीकृति दी गयी।

♦ झारखंड राज्य के दंत चिकित्सकों को डायनेमिक एश्योर्ड कैरियर प्रोग्रेशन के तहत वेतनमान बढ़ाने की स्वीकृति प्रदान की गयी।

♦ ओएनजीसी एवं आईओसीएल कंसोर्टियम को हजारीबाग एवं चतरा जिलान्तर्गत नॉर्थ कर्णपुरा कोल बेड मिथेन के कुल 271.50 वर्ग किलोमीटर ;हजारीबाग के 258.75 एवं चतरा जिला के 12.75 वर्ग किलोमीटर पर कोल बेड मिथेन हेतु स्वीकृति प्रदान की गई।

♦ झारखण्ड औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार विनियमन, 2016 में संशोधन की स्वीकृति दी गयी।

LEAVE A REPLY