आधार कार्ड..जीवन के साथ भी,जीवन के बाद भी

2267
0
SHARE

download (2)

अभिजीत पाण्डेय.पटना.आधार कार्ड को जिस प्रकार बैंक खाता से लेकर पैन व अन्य मामलों से जोड़ा जा रहा है इससे यह कहा जाने लगा था कि यह जीवन की हर जरूरत से जुड़ गया.लेकिन सरकार ने जो निर्णय लिया है इससे यह कहना गलत नहीं होगा कि आधार कार्ड का मतलब-जीवन के साथ भी और जीवन के बाद भी जरूरत पड़ेगी.जी हां..1 अक्तूबर से आधार कार्ड के बिना नहीं बनेगा मृत्यु प्रमाण पत्र.

जन्म और मृत्यु पंजीकरण अधिनियम 1969 में संशोधन कर एक अक्तूबर से इसे लागू किया जाएगा.जानकारों की माने तो मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए आधार को इसलिए अनिवार्य किया जा रहा है ताकि किसी की मृत्यु के बाद संपत्ति हड़पने या सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए दुरूपयोग करने की प्रवृति पर रोक लगेगी.

LEAVE A REPLY