अभिजीत पाण्डेय.पटना.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नरेन्द्र मोदी को अपराजेय बताते हुए कहा कि 2019 में देश में फिर मोदी की सरकार बनेगी.उन्होंने कहा कि आज की तारीख में मोदी के मुकाबले किसी नेता में क्षमता नहीं है.
महागठबंधन तोड़कर एनडीए में शामिल होकर सरकार बनाने के बाद पहली बार नीतीश कुमार प्रेस से बात कर रहे थे.उन्होने कहा कि जब कोई विकल्प नहीं बचा था तब मजबूरी में बीजेपी का हाथ थामना पड़ा.उन्होंने पूछे जाने पर यह भी स्पष्ट किया कि जदयू बीजेपी का सहयोगी है,पिछलग्गू नहीं.
सोमवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए नीतीश कुमार ने बताया कि महागठबंधन में काम करना मुश्किल हो गया था.प्रशासनिक कार्यों में हस्तक्षेप होता था.लेकिन इसके बाद भी काम करते रहे.पर भ्रष्टाचार का मामला आया तो ऐसे मामलों में न कभी समझौता किया और न किया जा सकता है.मैने स्पष्टीकरण मांगा तो मेरे खिलाफ जहर उगले जाने लगे.मेरा मजाक उड़ाया जाने लगा.जदयू की विधान मंडल की बैठक में इन मुद्दों पर विचार विमर्श हुआ.इसमें ही महागठबंधन से निकलने का फैसला लिया गया.
धर्मनिरपेक्षता पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि हमें कोई धर्मनिरपेक्षता नहीं सिखा सकता.सेक्युलरिज्म का चादर ओढकर लोग संपत्ति अर्जित कर रहे हैं.क्या सेक्युलरिज्म यही सिखाता है.