अभिजीत पाण्डेय.पटना.टीवी चैनल के कैमरे पर जयश्रीराम का नारा लगानेवाले जदयू के मुस्लिम मंत्री को सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी पड़ी.नई सरकार के नए अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद ने मंत्री बनने से एक दिन पहले नीतीश सरकार के विश्वास मत हासिल करने के बाद न्यूज चैनल के कैमरे पर जयश्रीराम का नारा लगाया था.
रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जदयू के अल्पसंख्यक नेताओं की बैठक बुलाई थी.इस बैठक में अल्पसंख्यक नेताओं ने मंत्री के इस आचरण का जमकर विरोध किया.इससे पहले इमारते शरिया के मुफ्ती सोहेल अहमद कासमी ने मंत्री के खिलाफ फतवा जारी करते हुए कहा कि इस्लाम इसकी इजाजत नहीं देता.जो अपने खुदा का नहीं वो किसी दूसरे का नहीं हो सकता है.वह जनता का क्या होगा.
जदयू की बैठक में जब नेताओं ने इस मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की तब मंत्री खुर्शीद अपनी सफाई देने लगे.सीएम नीतीश कुमार की उपस्थिति में मंत्री पर दबाव दिया जाने लगा.तब उन्होंने माफी मांगते हुए कहा कि जो इससे आहत हुए हैं उनसे माफी मांगता हूं.उन्होंने कहा कि उनके इरादे को समझना चाहिए था.इधर,मंत्री के आचरण पर सफाई देते हुए जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि इस देश में राम-रहीम की परंपरा रही है.इस परम्परा के अनुसार मंत्री ने बातें की.उनका इरादा किसी को ठेंस पहुंचाने का नहीं था.